आज के इस लेख में हम यूट्यूब चैनल कैसे बनाये मोबाइल से, इसके बारे में जानेंगे, अगर आप मोबाइल से यूट्यूब चैनल बनाना चाहते है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा।

यूट्यूब एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है आज के समय सभी लोग यूट्यूब से परिचित हैं। यूट्यूब मनोरंजन के साथ साथ पैसा कमाने का भी एक अच्छा प्लेटफार्म है। यदि आप मोबाइल में यूट्यूब चैनल बनाना चाहते है तो चिंता करने की कोई बात नही है। आज के इस लेख में हम यूट्यूब चैनल कैसे चालू करें वो भी मोबाइल में इसके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है।

यूट्यूब चैनल कैसे बनाये मोबाइल से, जानिए स्टेप बाय स्टेप

यूट्यूब क्या है?

यूट्यूब एक सोशल मीडिया ऑनलाइन प्लेटफार्म है जिसमे ऑनलाइन वीडियो देख सकते है और यूट्यूब में वीडियो अपलोड करके पैसा कमा सकते है। यूट्यूब को 14 February 2005 में Chad Hurley, Steve Chen, Jawed Karim के द्वारा लॉन्च किया गया था। इसके सीईओ Susan Wojcicki है। यूट्यूब का हेड ऑफिस Cherry Avenue San Bruno, California, United States में है। यूट्यूब का यूजर 2.6 billion है।

यूट्यूब चैनल कैसे बनाये मोबाइल से

यदि आप यूट्यूब चैनल बनाना चाहते हैं तो आपके जानकारी के लिए बाटा दे कि आप दो तरीको से यूट्यूब चैनल बना सकते है पहला आप व्यक्तिगत खाता बनाना या दूसरा किसी कंपनी के नाम से यूट्यूब चैनल बनाना। अगर आप यूट्यूब चैनल बनाना चाहते है तो आप निम्न स्टेप को फॉलो करके यूट्यूब चैनल बना सकते है।

अपने Google खाते में लॉगिन करें

यूट्यूब में चैनल बनाने के लिए आपको एक गूगल अकाउंट के आवश्यकता होती है। यदि आपके पास गूगल अकाउंट है तो आप यूट्यूब में चैनल बना सकते है। यूट्यूब में चैनल बनाने के लिए सबसे पहले आपको आपने यूट्यूब में अपना गूगल अकाउंट लॉगिन करना पड़ेगा।

यदि आप यूट्यूब ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लिए है तो आप यूट्यूब में गूगल अकाउंट लॉगिन कर सकते है। यूट्यूब में गूगल अकाउंट लॉगिन करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे:

  1. सबसे पहले आपने मोबाइल में यूट्यूब ऐप ओपन करे।
  2. इसके बाद दाए साइड ऊपर प्रोफाइल पर क्लिक करे।
  3. इसके बाद जीमेल और पासवर्ड टाइप करके लॉगिन पर क्लिक करे।
  4. क्लिक करते ही आपका जीमेल यूट्यूब में लॉगिन हो जायेगा।

Youtube में चैनल बनाए

यदि आप यूट्यूब में गूगल अकाउंट लॉगिन कर लिए है तो आप यूट्यूब चैनल बना सकते है, मोबाइल में यूट्यूब चैनल बनाने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे:

  1. यूट्यूब ऐप को ओपन करे और दाए साइड ऊपर प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करे।
  2. प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करते ही आप create a chennal का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
  3. इसके बाद आपको अपने चैनल का नाम टाइप करना है और create chennal पर क्लिक करना है।
  4. क्लिक करते ही आपका यूट्यूब में चैनल बन जायेगा।

Youtube चैनल में Description

  1. Youtube चैनल में description ऐड करने के लिए प्रोफाइल आइकन में क्लिक करे।
  2. इसके बाद आपको your chennal का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
  3. क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा, उसमे आपको settings का लोगो दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे।
  4. इसके बाद आप Add a description पर क्लिक करे और जिस भी कैटिगरी का चैनल है उसके बारे में टाइप करे।

यूट्यूब चैनल के नियम और शर्तें 2022

यूट्यूब चैनल बनने के बाद, यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने से पहले यूट्यूब के नियम और शर्तों को जनाना बहुत जरूरी है यदि आप यूट्यूब के नियम और शर्तों को नही जानते है तो आपका यूट्यूब चैनल डिलीट भी हो सकता है। यूट्यूब चैनल के नियम और शर्तों निम्नलिखित नीचे दिया गया है।

  1. यूट्यूब चैनल में सेक्सुअल कंटेंट अपलोड नहीं करना नही करना है।
  2. दूसरे के यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करके अपने यूट्यूब चैनल में अपलोड नही करना चाहिए।
  3. गलत जानकारी वाला वीडियो अपने यूट्यूब चैनल में नही अपलोड करना चाहिए। यदि आप गलत इंफॉर्मेशन वाला वीडियो अपलोड करते है तो आप यूट्यूब चैनल pramanent डिलीट हो सकता है।
  4. अपने यूट्यूब चैनल में विवादित वीडियो अपलोड न करे।

Youtube में वीडियो अपलोड कैसे करे?

अगर आपका यूट्यूब में चैनल है तो आप आसानी से यूट्यूब में वीडियो अपलोड कर सकते है यूट्यूब में वीडियो अपलोड करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे:

  1. Youtube में वीडियो अपलोड करने के लिए सबसे पहले आपने मोबाइल में यूट्यूब ऐप ओपन करे।
  2. इसके बाद प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करे।
  3. इसके बाद your chennal पर क्लिक करे।
  4. अब आपको ऊपर कैमरा का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
  5. यदि आपके पास पहले से वीडियो बना है तो उसे सेलेक्ट करे और next पर क्लिक करे।
  6. इसके बाद वीडियो का टाइटल और डिस्क्रिप्शन टाइप करके next पर क्लिक करे।
  7. यूट्यूब में वीडियो अपलोड करने के लिए UPLOAD VIDEO पर क्लिक करे।
  8. क्लिक करते ही आपका वीडियो यूट्यूब पर अपलोड हो जायेगा।

इन्हें भी देखें

सवाल जवाब

  1. YouTube चैनल शुरू करने में कितना खर्च होता है?

    यूट्यूब चैनल बनाने के लिए कोई पैसा देना नही पड़ता है कोई होस्टिंग शुल्क
    नहीं है। मोबाइल से वीडियो बनके यूट्यूब में अपलोड कर सकते है लेकिन यदि आप अच्छा वीडियो बना चाहते है और पैसा कमाना चाहते है तो आपको यूट्यूब वीडियो बनाने वाला सामग्री जैसे कैमरा, लाइट, माइक्रोफोन लेना पड़ेगा उसके लिए आपको 40,000 रुपए तक खर्च करना पढ़ सकता है।

  2. यूट्यूब को कब लॉन्च किया गया था?

    यूट्यूब को 14 February 2005 में Chad Hurley, Steve Chen, Jawed Karim के द्वारा लॉन्च किया गया था।

  3. यूट्यूब के CEO कौन है?

    Youtube में सीईओ Susan Wojcicki है।

आज के इस आर्टिकल में हम यूट्यूब चैनल कैसे बनाये मोबाइल से, इसके बारे में जाना। उम्मीद है इस आर्टिकल को पढने के बाद आप मोबाइल से यूट्यूब चैनल बना पाए होंगे। इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे।

अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो तो इसे सोशल मीडिया में अपनों के साथ शेयर करना न भूले।