आज के इस लेख में हम व्हाट्सएप से एप्स गेम्स कैसे भेजें, इसके बारे में जानेंगे अगर आप व्हाट्सएप से गेम ऐप गेम्स या एपीके फाइल सेंड करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा।

क्या आप व्हाट्सएप से एप्स गेम्स भेजना चाहते है यदि हां, तो आप सभी जगह आए है, आज हम आपको अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप से गेम, ऐप (एपीके फाइल) भेजने के लिए विस्तार से समझाएंगे, जिससे आप आसानी से व्हाट्सएप से APK File भेज सकते है।

व्हाट्सएप से ऐप भेजने से जो वर्जन आप यूज कर रहे है, वही आपके दोस्त लोग भी उपयोग कर सकते है क्योंकि कभी कभी आपके दोस्त को आप जो वर्जन का गेम ऐप यूज कर रहे है वही वर्जन का गेम चाहिए होता है लेकिन प्ले स्टोर से डाउनलोड नही कर पा रहे है तो आप अपने दोस्त को वॉट्सएप से एप्लीकेशन भेज सकते है और उस गेम ऐप को आपका दोस्त इंस्टॉल करके आसानी से उसमे गेम खेल सकता है। अगर आप व्हाट्सएप से APK भेजना चाहते है तो आप इस लेख को ध्यान से अंत तक पढ़े।

व्हाट्सएप से एप्स गेम्स कैसे भेजें, जानिए पूरी जानकारी

व्हाट्सएप से एप्स गेम्स कैसे भेजें

यदि आप अपने मोबाइल से गेम ऐप आपने दोस्तों के साथ शेयर करना चाहते है तो आपको बता दे कि व्हाट्सएप में गेम ऐप शेयर करने के लिए आपको अपने फोन में Es file Explorer ऐप डाउनलोड करना पढ़ेगा, आप Es file Explorer ऐप अपने मोबाइल में इंस्टॉल करके आप आसानी से व्हाट्सएप में ऐप भेज पाएंगे।

व्हाट्सएप में गेम ऐप भेजने के लिए नीचे दिए गए चरणो को फॉलो करे –

  1. यदि आप Es file Explorer ऐप डाउनलोड नही किए है तो आपसे पहले प्ले स्टोर ओपन करे।
  2. इसके बाद आप Es file Explorer टाइप करके सर्च करे।
  3. अब आपके स्क्रीन में Es file Explorer App दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करने के लिए “Install” पर क्लिक करे।
  4. क्लिक करते ही इंस्टॉल होना स्टार्ट हो जायेगा और कुछ समय बाद आपके फोन में Es file Explorer App डाउनलोड हो जायेगा।
  5. इसके बाद आप Es file Explorer App ओपन करे।
  6. इसके बाद आप Internal memory में जाए और जहा आप ऐप रखे है उस पर क्लिक करे।
  7. इसके बाद जिस गेम ऐप को अपने दोस्त के पास वॉट्सएप में भेजना चाहते है उस पर क्लिक करे और “Rename” पर क्लिक करे, अब आपको गेम का एक्सटेंशन चेंज करना है जैसे – GarenaFreeFire 1.90.1.APK पहले से दिया है तो आपको GarenaFreeFire 1.90.1.text चेंज करना है।
  8. इसके बाद “More” पर क्लिक करे और फिर “Share” पर क्लिक करे।
  9. इसके बाद आप “whatsapp” पर जाए और जिस आप भेजना चाहते है उसे खोजे, मिलने के बाद उस पर क्लिक करे और Send करे।

व्हाट्सएप पर आए हुए गेम ऐप को इंस्टॉल कैसे करे

व्हाट्सएप पर आए हुए गेम ऐप को इंस्टॉल करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  • यदि आप व्हाट्सएप पर आए हुए गेम ऐप को इंस्टॉल करना चाहते है तो सबसे पहले आपने मोबाइल में प्ले स्टोर ओपन करे और Es file Explorer टाइप करके सर्च करे।
  • अब आपके स्क्रीन में Es file Explorer App दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करने के लिए “Install” पर क्लिक करे।
  • क्लिक करते ही इंस्टॉल होना स्टार्ट हो जायेगा और कुछ समय बाद आपके फोन में Es file Explorer App डाउनलोड हो जायेगा।
  • इसके बाद आप व्हाट्सएप ओपन करे और आए हुए गेम ऐप को डाउनलोड करे।
  • इसके बाद आप Es file Explorer App ओपन करे।
  • अब आप Internal memory में जाए और फिर आप whatsapp फाइल में जाए।
  • अब आप Whatsapp Document पर क्लिक करे और फिर डाउनलोड गेम फाइल पर क्लिक करे।
  • इसके बाद “Rename” पर क्लिक करे और उस गेम फाइल का एक्सटेंशन चेंज करे जैसे – GarenaFreeFire 1.90.1.Text है तो आपको GarenaFreeFire 1.90.1.APK चेंज करना है और Ok कर क्लिक करे।
  • इसके बाद उस पर क्लिक करे और उस गेम को इंस्टॉल करने के लिए “Install” पर क्लिक करे।
  • क्लिक करते ही ऐप का इंस्टॉलेशन स्टार्ट हो जायेगा और कुछ समय बाद आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो जायेगा।

इस प्रकार से व्हाट्सएप पर आए हुए एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर सकते है।

आज के इस आर्टिकल में हम व्हाट्सएप से एप्स गेम्स कैसे भेजें, इसके बारे में जाना। उम्मीद है इस आर्टिकल में आप आसानी से व्हाट्सएप से एपीके भेज सकते है। इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे। अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो तो इसे सोशल मीडिया में अपनों के साथ शेयर करना न भूले।