आज के इस लेख में हम यूपीआई पिन चेंज कैसे करें? इसके बारे में जानेंगे, अगर आप यूपीआई पिन चेंज करना या बदलना चाहते है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा।

आज के समय में हर कोई यूपीआई पिन का उपयोग करके ऑनलाइन पेमेंट करता है। अगर आप भी UPI App जैसे -फोनपे या गूगल पे में UPI PIN का उपयोग करके पेमेंट करते है तो आपके जानकारी के लिए बता दू कि UPI App में UPI PIN के माध्यम से पेमेंट होता है यदि आपका UPI PIN किसी को पता है तो ओ आपके अकाउंट से UPI PIN के माध्यम से किसी को भी पेमेंट कर सकता है इसलिए आपको हर 2 से 3 महीनो में UPI PIN चेंज करते रहना चाहिए, अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि UPI PIN कैसे बदले? यदि आप फोन पे या गूगल पे का UPI PIN बदलना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढ़े।

यूपीआई पिन चेंज कैसे करें गूगल पे, फोन पे और पेटीएम में

UPI PIN क्या है?

UPI PIN का फुल फॉर्म Unified Payments Interface Personal Identification Number होता है। यह चार या छह अंकों का पासवर्ड होता है जिसे ग्राहक UPI ऐप के लिए साइन अप करते समय बनाता हैं। यह संख्याओं का एक महत्वपूर्ण समूह है और UPI PIN यूनिक होना चाहिए क्योंकि UPI PIN का उपयोग करके ही आप UPI ऐप से लेनदेन कर सकते है UPI PIN को हमेशा सीक्रेट रखिए और हर 2 या 3 महीने में बदलते रहना चाहिए क्योंकि यदि आपका UPI PIN किसी को पता चल गया तो अकाउंट के पैसा निकल या पेमेंट भी कर सकता है इसलिए आप हमेशा UPI यूनिक बनाए।

गूगल पे का यूपीआई पिन कैसे चेंज करें

अगर आप गूगल पे का UPI पिन कोड चेंज करना चाहते है तो आप आसानी से नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके चेंज कर सकते है गूगल पे का यूपीआई पिन बदलने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल पे ऐप ओपन करे।
  2. इसके बाद ऊपरी दाएं कोने में, अपने प्रोफ़ाइल आइकन पर क्लिक करें।
  3. अब आपको उस बैंक खाते का चयन करें जिसका आप यूपीआई पिन बदलना चाहते हैं।
  4. इसके बाद आप स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में, तीन-बिंदु मेनू आइकन पर क्लिक करें और ‘Change UPI PIN’ पर क्लिक करे।
  5. इसके बाद आप अपना पुराना वाला UPI पिन टाइप करे।
  6. फिर नया यूपीआई पिन बनाएं। कन्फर्म के लिए इसे फिर से दर्ज करें। UPI पिन कन्फर्म होने के बाद Google Pay पर आपका UPI पिन कोड सफलतापूर्वक बदल जाएगा।

इस प्रकार से आप आसानी से Google Pay का UPI पिन चेंज/ बदल कर सकते है।

फोन पे यूपीआई पिन चेंज कैसे करें

अगर आप फोनपे यूपीआई पिन बदलना चाहते है तो आप आसानी से नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से यूपीआई पिन चेंज कर सकते है लेकिन इसके लिए आपके मोबाइल में इंटरनेट (डाटा) होना चाहिए क्योंकि यह ऑनलाइन एप्लिकेशन है इसे उपयोग करने के लिए इंटरनेट (डाटा) की आवश्यकता होता है। PhonePe का यूपीआई पिन बदलने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे-

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में PhonePe App ओपन करे।
  2. इसके बाद ऊपरी बाए कोने में अपने प्रोफ़ाइल आइकन पर क्लिक करें।
  3. अब आपको उस बैंक खाते का चयन करें जिसका आप यूपीआई पिन चेंज करना चाहते है।
  4. इसके बाद आपको UPI PIN के आगे Reset और Change का ऑप्शन दिखाई देगा, आप Change UPI पर क्लिक करे।
  5. इसके बाद UPI पिन टाइप करने के लिए आएगा उसमे आप पुराना UPI पिन टाइप करे और नीचे आप जो नया पिन सेट करना चाहते है उसे टाइप करे।
  6. फिर आप राइट पर क्लिक करके आगे बढ़े और UPI पिन कन्फर्म करने के लिए फिर से जो नया UPI पिन सेट किए थे उसे टाइप करे और राइट पर क्लिक करके सेट करे।
  7. अब आपका UPI पिन सफलतापूर्वक बदल जाएगा।

इस प्रकार से आप आसान स्टेप को फॉलो करने UPI पिन बदल सकते है।

पेटीएम में यूपीआई पिन कैसे बदलें

पेटीएम ऐप पर अपने UPI पिन को बदलने के लिए नीचे बताये गये प्रक्रियाओं का पालन करें:

  1. सबसे फले अपने फ़ोन में पेटीएम ऐप खोलें
  2. पेटीएम मोबाइल एप्लिकेशन के ऊपरी बाएं कोने में ‘Profile’ आइकन पर टैप करें
  3. खुलने वाले बाएं साइडबार में नीचे स्क्रॉल करें और Payment Setting पर क्लिक करें
  4. इसके बाद, UPI & Linked Bank Accounts विकल्प पर क्लिक करें और आप अपने लिंक किए गए बैंक खातों की सूची देख पाएंगे
  5. बैंक खाते के नीचे जिसका पिन बदलना चाहता है, ‘Change Pin’ विकल्प पर क्लिक करें
  6. सुरक्षा उद्देश्यों के लिए, आपको अपने डेबिट कार्ड के अंतिम 6 अंकों के साथ -साथ इसकी समाप्ति और वैधता तिथि डालना पड़ेगा।
  7. इसके बाद Proceed’ पर क्लिक करें
  8. पुराने यूपीआई पिन दर्ज करें और फिर नया यूपीआई पिन दर्ज करें जिसे आप सेट करना चाहते हैं
  9. प्रक्रिया की पुष्टि करें और आगे बढ़ें।
  10. आपको अपने यूपीआई पिन परिवर्तन की पुष्टि के लिए एक सूचना प्राप्त होगी!

इस तरह से आप पेटीएम में यूपीआई पिन चेंज कर सकते हैं।

सवाल जवाब

UPI का उपयोग करके प्रतिदिन कितना रुपए तक पेमेंट कर सकते है?

UPI का उपयोग करके प्रतिदिन आप 1 लाख तक लेनदेन कर सकते है और 1 लाख लेनदेन आपको 10 बार में में करना है।

क्या एक ही मोबाइल पर कई यूपीआई एप्लिकेशन का उपयोग कर सकते है?

एक ही मोबाइल पर कई यूपीआई एप्लिकेशन का उपयोग कर सकते है लेकिन हर बैंक अकाउंट के लिए अलग अलग UPI PIN होगा।

आज के इस आर्टिकल में हम यूपीआई पिन चेंज कैसे करें, इसके बारे में जाना। उम्मीद है इस आर्टिकल को पढने के बाद आप आसानी से यूपीआई पिन चेंज कर पाएंगे। इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे

अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो तो इसे सोशल मीडिया में अपनों के साथ शेयर करना न भूले।