आज के इस लेख में हम ट्रेन का टिकट कैसे बुक करें, इसके बारे में जानेंगे, अगर आप ट्रेन का टिकट बुक करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा।
आज के समय में लाखो लोग ट्रेन में सफर करते है यदि आप भी ट्रेन में सफर करना चाहते है तो आपको पहले टिकट बुक करना पड़ेगा, ट्रेन टिकट दो तरीके से बुक कर सकते है पहला ट्रेन स्टेशन में और दूसरा आप ऑनलाइन, यदि आप ट्रेन टिकट ऑनलाइन बुक करना चाहते है तो आप चिंता न करे आज के इस लेख में हम आपको ट्रेन का टिकट बुक करने के लिए विस्तार से बताएंगे, जिससे आपको ट्रेन टिकट बुक करने में काफी हेल्प होगा। तो आइए इसके बारे में जानते है।

आईआरसीटीसी में रजिस्ट्रेशन कैसे करें
यदि आप ट्रेन का टिकट बुक करना चाहते है तो सबसे पहले आईआरसीटीसी में रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा, IRCTC में रजिस्ट्रेशन करके यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –
- सबसे पहले आप डिवाइस में ब्राउजर ओपन करे और www.irctc.co.in टाइप करके सर्च करे
- इसके बाद आप REGISTER पर क्लिक करे
- यह आपको तीन ऑप्शन दिखाई देगा जैसे – (1) Basic Details (2) Personal Details (3) Address
- (1) Basic Details
- User Name – यूजर आईडी यूनिक होना चाहिए और यह 3 से 10 कैरेक्टर का होना चाहिए।
- password – पासवर्ड 8 अक्षर का होना चाहिए, जिसमे 1 कैपिटल, स्मॉल लेटर और नंबर होना चाहिए।
- conform password – जो पासवर्ड ऊपर टाइप किए है उसे कन्फर्म करे।
- Security Question – आप इसमें Security Question सलेक्ट करे।
- Security Answer – सलेक्ट किए गए Question का उतर दे।
- Preferred Language – भाषा सेलेक्ट करे।
- सारा फिल करने के बाद आप continue पर क्लिक करे।
- (2) Personal Details
- Name – अपना नाम और टाइटल टाइप करे।
- Gender – यदि आप लड़का है तो आप Male और यदि आप लड़की है तो आप Female सेलेक्ट करे।
- Marital Status – यदि आपका शादी हो गया है तो आप “Married” और यदि आपका शादी नही हुआ है तो आप “Unmarried” सलेक्ट करे।
- Date Of Birth – आपका जन्मतिथि टाइप करे।
- Occupation – यहां आप PUBLIC सेलेक्ट करे।
- Aadhaar Card No – अपना आधार नंबर टाइप करे।
- Pan Card – अपना पैन नंबर टाइप करे।
- Country – India सलेक्ट करे।
- Email – अपना ईमेल आईडी टाइप करे।
- mobile – अपना मोबाइल नंबर टाइप करे।
- Nationality – India सलेक्ट करे।
- सारा फिल करने के बाद आप continue पर क्लिक करे।
- (3) Address
- Flat /Door/ Block No – इसमें आप अपना मकान नंबर टाइप करे।
- Street/Lane – मोहला का नाम टाइप करे।
- Area/Locality – पंचायत नाम टाइप करे।
- Pin Code – पिन कोड टाइप करे।
- State – राज्य सेलेक्ट करे।
- City/Town – जिला का नाम टाइप करे।
- Post Office – पोस्ट टाइप करे।
- Phone – मोबाइल नंबर टाइप करे।
- (1) Basic Details
- इसके बाद आप REGISTER पर क्लिक करे।
- अब आपके ईमेल में यूजर पासवर्ड मिले जाएगा।
इस प्रकार से आप IRCTC में Registration करके यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त कर सकते है।
ट्रेन का टिकट कैसे बुक करें
ट्रेन का टिकट बुक करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –
- सबसे पहले IRCTC की ई-टिकटिंग वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाएं।
- इसके बाद आप LOGIN पर क्लिक करे और user id और password टाइप करे।
- अब आप कैप्चर कोड टाइप करे और SIGIN पर क्लिक करें।
- इसके बाद वेबसाइट के होम पेज में जाए और From – में आप कहा से ट्रेन बैठने वाले है उस लोकेशन का नाम टाइप करे और To – कहा अपन वाले है वहा का लोकेशन नाम टाइप करे।
- इसके बाद कब ट्रैवल करना वाले है उसका डेट टाइप करे।
- इसके बाद Search के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- यहां आप 1st AC,2nd AC, 3rd AC, SL, 2S टिकट बुक कर सकते है जैसे आप 1st AC पर क्लिक करे और Book Now पर क्लिक करे।
- इसके बाद Agree पर क्लिक करे।
- passenger details दर्ज करे, जैसे name, age, gender, food choice, seat preference, mobile number, preferred coach id टाइप करें और ‘Continue’ पर क्लिक करे।
- इसके बाद आप सारा डिटेल्स चेक कर ले और पेमेंट मोड़ सलेक्ट करे
- यहां आप credit card, debit card, net banking, mobile wallet,UPI से पेमेंट कर सकते है यदि आप फोन पे से पेमेंट करना चाहते है तो आप pay through Bhim/ UPI सलेक्ट करे और ‘Continue’ पर क्लिक करे।
- अब आपका सारा डिटेल्स शो होगा इसमें आप कैप्चर कोड टाइप करे और ‘Continue’ पर क्लिक करे।
- इसके बाद आप फोन पे सलेक्ट करे और pay & Book पर क्लिक करे।
- इसके बाद आप फोन पे वाला नंबर टाइप करे और Sand otp to login पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा उसे टाइप करे और LOGIN पर क्लिक करे।
- अब आप अपना फोन पे ऐप ओपन करे और वहा आपको पेमेंट करने का रिक्वेस्ट आया होगा।
- पेमेंट करने के बाद आपका ट्रेन टिकट बुक हो जाएगा।
इस प्रकार से आप ट्रेन टिकट बुक कर सकते है।
मोबाइल से ट्रेन टिकट कैसे बुक करें
मोबाइल से ट्रेन टिकट बुक करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –
- सबसे पहले आपने मोबाइल में ब्राउजर ओपन करे और www.irctc.co.in टाइप करके सर्च करे
- इसके बाद आप From – कहा से ट्रेन बैठना चाहते है उस लोकेशन को टाइप करे और To – में आप जहा ट्रेन उतरना चाहते है उस लोकेशन का नाम टाइप करे
- इसके बाद आप किस तारीक को ट्रैवल करने वाले है उस तारीक दर्ज करे और Search पर टैप करे
- यहां आपको टिकट डिटेल्स दिखाई देगा जैसे – 1st AC,2nd AC, 3rd AC, SL, 2S
- SL का टिकट बुक करना चाहते है तो SL को टैप करे और फिर Book Now पर टैप करे
- इसके बाद Agree पर टैप करे
- इसके बाद आप यूजर आईडी, पासवर्ड टाइप करे और कैप्चर कोड टाइप करे
- इसके बाद SIGIN पर टैप करें।
- इसके बाद आप passenger details टाइप करे जैसे – name, age, gender, food choice, seat preference, mobile number, preferred coach id और ‘Continue’ पर टैप करे
- यहां आप पेमेंट मोड़ सलेक्ट करे और ‘Continue’ पर टैप करे।
- इसके बाद आप सारा डिटेल्स चेक कर ले और कैप्चर कोड टाइप करके ‘Continue’ पर टैप करे।
- अब आप फोन पे सलेक्ट करे और pay & Book पर टैप करे।
- इसके बाद आप फोन पे वाला नंबर टाइप करे और Sand otp to login पर टैप करे।
- इसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा उसे टाइप करे और LOGIN पर टैप करे।
- अब आप अपना फोन पे ऐप ओपन करे और वहा आपको पेमेंट करने का रिक्वेस्ट आया होगा।
- पेमेंट करने के बाद आपका ट्रेन टिकट बुक हो जाएगा।
इस प्रकार से आप मोबाइल से ट्रेन टिकट बुक कर सकते है।
इन्हें भी देखें
रेलवे टिकट बुक करने के लिए बेस्ट ऐप्स
अगर आप ट्रेन टिकट बुक करने वाला ऐप्स खोज रहा है तो आपको बता दे कि आज हम आपको 5 बेस्ट रेल टिकट बुक करने वाला ऐप्स के बारे में बताएंगे, जिसके माध्यम से आप आसानी से रेल टिकट बुक कर सकते है।
IRCTC Rail Connect App
IRCTC Rail Connect App एंड्रॉइड और आईओएस दोनों डिवाइस के लिए उपलब्ध है। यह ऐप ट्रेन टिकट बुक के लिए सबसे अच्छे ऐप में से एक है क्योंकि यह एक Google टॉक सुविधा प्रदान करता है जिससे दृष्टिबाधित व्यक्तियों के लिए ऑनलाइन रेल टिकट बुक आसान हो जाता है। इसके अतिरिक्त, त्वरित और आसान लेनदेन के लिए एक एकीकृत आईआरसीटीसी ई-वॉलेट शामिल है।
SWIPE और SHUFFLE, SELECT और BOOK, ऐप के रूप में उपयोग करना आसान है। समर्थित रेल टिकटों में Divyangjan, Ladies, Lower Berth/Sr. Citizen, तत्काल, प्रीमियम तत्काल और सामान्य कोटा शामिल हैं।
आधार लिंकिंग नामक इन-ऐप फ़ंक्शन का उपयोग करके, उपयोगकर्ता एक महीने में 12 रेलवे टिकट बुक कर सकता है।
Rail Yatri
यह ट्रेन टिकट बुक करने के साथ साथ इस एप्लिकेशन से आप अन्य सुविधा का लाभ उठा सकते है जैसे पीएनआर स्थिति, लाइव ट्रेन स्थिति, सीट उपलब्धता, ट्रेन शेड्यूल और स्टेशनों के बीच ट्रेन, आदि। आप इसका उपयोग ट्रेन से संबंधित सभी सूचनाओं तक पहुंचने के लिए कर सकते हैं, जिसमें रनिंग स्टेटस, नंबर, सीट कॉन्फ़िगरेशन, पीएनआर नंबर, कोच लोकेशन आदि शामिल हैं। इस एप्लिकेशन को आप प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
Goibibo
Goibibo एक शानदार ऐप है इसमें अप आसानी से ट्रेन टिकट बुक कर सकते है। इस वेबसाइट पर, उपयोगकर्ता टूर गाइड ऑर्डर कर सकते हैं और अपने पीएनआर नंबर से ट्रेन का लाइव लोकेशन चेक कर सकते है। इसमें आप फ्लाइट भी बुक कर सकते है। ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए गोइबिबो और आईआरसीटीसी आधिकारिक भागीदार हैं।
Goibibo ऐप सबसे लोकप्रिय ऐप होने के के कारण इस ऐप को 10+ मिलियन से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके है और इस एप्लिकेशन को आप पाली स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
ConfirmTkt
यह authorised IRCTC partner ट्रेन ऐप है इस ऐप में आप आसानी से रेल टिकट बुक कर सकते है। इस ऐप को कई भारतीय भाषाओं ( जैसे – हिंदी, कन्नड़, तेलुगु, मराठी, तमिल, आदि) में उपयोग कर सकते है। इस एप्लिकेशन को उपयोगकर्ता के अनुकूल डिजाइन किया गया है इसलिए इस ऐप के माध्यम से आप आसानी से ट्रेन टिकट बुक कर सकते है। यह ऐप आपको ट्रेनों की समय सारिणी और वर्तमान चलने की स्थिति देखने की अनुमति देता है।
ConfirmTkt में एक पीएनआर पूछताछ सुविधा भी है जो आपको पीएनआर स्थिति में बदलाव के बारे में सूचित करेगी, इसलिए यदि आप ट्रेन टिकट बुक करने के लिए एक विश्वसनीय ऐप की तलाश कर रहे हैं, तो ConfirmTkt एंड्रॉइड और आईफोन के लिए सबसे अच्छा रेलवे ऐप है।
Ixigo Apps
Ixigo ऐप ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक और ट्रेन ट्रैकिंग के लिए एक Authorized IRCTC Partner है यह ऐप आईओएस और एंड्रॉइड डिवाइस में इंस्टॉल कर सकते है। इस ऐप को फिलहाल गूगल प्ले स्टोर से 50 लाख से ज्यादा यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं। इस एप्लिकेशन को एंड्रायड के लिए आप आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
इस ऐप की एक और बड़ी विशेषता यह है कि कुछ सेवाएं जैसे ट्रेन की स्थिति, रूट आदि इंटरनेट के बिना भी चलती हैं।
- Check PNR Status
- Live Train Tracking
- Train Route Search
- Refund Calculator
- Train Time Table
आज के इस आर्टिकल में हम ट्रेन का टिकट कैसे बुक करें? इसके बारे में जाना। उम्मीद है इस आर्टिकल को पढने के बाद आप आसानी से ट्रेन का टिकट बुक कर पाए होंगे। इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे।
अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो तो इसे सोशल मीडिया में अपनों के साथ शेयर करना न भूले हिंदी टिप्स दुनिया के नए आर्टिकल्स के अपडेट पाने के लिए फेसबुक , ट्विटर पर फॉलो करें।