आज के इस लेख में हम टॉर्च ऐप्स के बारे में जानेंगे, अगर आप अपने एंड्रॉयड फोन में टॉर्च ऐप्स डाउनलोड करना चाहते है या टॉर्च ऐप्स के बारे में जानना चाहते है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा।

आज के समय में बहुत लोग एंड्रॉयड फोन का उपयोग करते है बहुत से एंड्रॉयड फोन में टॉर्च को आसानी से यूज करने का ऑप्शन नहीं होता है और हम जल्दी से फोन में टार्च ऑन नही कर सकते है जिससे हम प्रॉब्लम का सामना करना पढ़ता है। आज के इस लेख में बेस्ट टॉर्च ऐप्स के बारे में बताएंगे जिसे आप अपने मोबाइल में इंस्टॉल करके मोबाइल के टार्च को आसानी से ऑन ऑफ कर सकते है।

Torch Apps: टॉर्च ऐप्स डाउनलोड करना है तो इन्हें आजमायें

बेस्ट टॉर्च ऐप्स डाउनलोड करें

आज के समय में ज्यादातर सभी लोग आपने एंड्रायड फोन में टार्च का उपयोग करते है लेकिन बहुत से लोगो को एंड्रॉयड फोन में टार्च पसंद नही आता है या फोन में आसानी से टार्च ऑन नही होता है तो आप चिंता न करे, आज के इस पोस्ट में बेस्ट टॉर्च ऐप्स के बारे में बताएंगे जिसके माध्यम से आप आसानी से अपने एंड्रॉयड फोन में टॉर्च ऐप डाउनलोड कर पायेंगे।

Icon Torch – Flashlight

Icon Torch – Flashlight सबसे लोकप्रिय ऐप है इसलिए प्ले स्टोर में 4.6 रेटिंग मिला है और इसे 1M बार डाउनलोड हो चुका है। Icon Torch एंड्रॉयड के लिए बेस्ट ऐप है इसका इंटरफेस नही होता है इस ऐप में कोई विज्ञापन नही आता है और न इसमें कोई सेटिंग्स है। इस ऐप को यूज करने के लिए कोई चार्ज नही देना पढ़ता है। यानी कि आप बिलकुल फ्री में यूज कर सकते है। आप इस ऐप में टॉगल को फोन की होम स्क्रीन पर कहीं भी रख सकते हैं। इसे फोन पर क्विक लॉन्च बार में, निचले नेविगेशन बार में या नोटिफिकेशन बार में ही आप रखें।

इस ऐप से टॉर्च को तुरंत चालू करने के लिए, शॉर्टकट दबाएं। इसे बंद करने के लिए, इसे फिर से दबाएं। आप एक companion ऐप इंस्टॉल करके भी पावर सेटिंग बदल सकते हैं जो आपके फ़ोन के पावर बटन को टॉर्च को चालू और बंद करने देता है, भले ही वह लॉक हो। आइकन टॉर्च टॉर्च को चालू और बंद करने का एक आसान तरीका है: बस पावर बटन को तीन बार दबाएं। इसे आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

High-Powered Torch

High-Powered Torch Android के लिए सबसे चमकदार LED टॉर्च होने का दावा करती है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर में लोगो के द्वारा 4.4 रेटिंग दिया गया है और इसे 487k लोगो ने review किए है इस एप्लिकेशन को 10 मिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड कर चुके है।

इस ऐप के जरिए आप आसानी से आपने एंड्रॉयड फोन में यूज कर सकते है कैमरे के फ्लैश का उपयोग करने वाले लाइट मोड उपलब्ध हैं। इस ऐप का लेआउट सरल है। इसे एप्लिकेशन को आप फ्री में उपयोग कर सकते है। इसमें 10 अलग-अलग फ्लैश आवृत्तियों के साथ एक स्ट्रोब मोड और एक अंतर्निहित एसओएस मोड है। जिसके जरिए आप इंटरनेट न होने पर भी अपने कंपास का उपयोग कर सकते हैं। अगर आप एक ऐसी टॉर्च चाहते हैं जिसे कई अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल किया जा सके, तो High-Powered Torch ऐप आपके लिए बेस्ट है। इस ऐप को आप आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

Torch – Tiny Flashlight

टॉर्च ऐप्स डाउनलोड करना है तो Torch – Tiny Flashlight एक बेहतरीन एप्लिकेशन है इस ऐप को 100 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग 4.4-स्टार है। इस एप को 4M लोग reviews किए है।

इस ऐप को आप आसानी से उपयोग कर सकते है इस ऐप में एलईडी लाइट्स और कई अलग-अलग स्क्रीन मोड हैं। स्ट्रोब लाइट, वार्निंग लाइट, मोर्स और ब्लिंकिंग लाइट सभी मुफ्त प्लग-इन हैं जिन्हें आप अपने फोन या टैबलेट में यूज सकते हैं। Torch – Tiny Flashlight.ऐप 6.99 एमबी की है इसे आप आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

इन्हें भी देखें

Flashlight

इस एप्लिकेशन का इंटरफेस साधारण टार्च के समान ही दिखाता है इस एप्लिकेशन को गूगल प्ले स्टोर में लोगो के द्वारा 4.3 रेटिंग दी गई है और इस ऐप को 10 मिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया हैं। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर में 460k reviews किया गया है। इस एप्लिकेशन को आप आसानी से उपयोग कर सकते है। इस ऐप में आप बिल्ट-इन कैमरा एलईडी फ्लैश का यूज कर सकते है जो सबसे तेज रोशनी देता है। इस ऐप को आप आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

Shake Flashlight

यह एप्लिकेशन एंड्रॉइड पर अपनी फ्लैशलाइट चालू करने का एक यूनिक तरीका पेश करता है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर में 55k लोग reviews किए है और इसे 4.1 का रेटिंग मिला है। यह एप्लिकेशन को गूगल प्ले स्टोर से 1M से अधिक बार डाउनलोड कर चुके है। इस ऐप में अपने फोन को हिलाने से शेक फ्लैशलाइट चालू और बंद हो जाती है। इस एप्लिकेशन को यूज करने के लिए कोई चार्ज देना नही पड़ता है इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके यूज कर सकते है।

Smart Flashlight

Smart Flashlight को आप आसानी से और फ्री में एंड्रायड फोन में उपयोग कर सकते है इस ऐप के माध्यम से आप कैमरे के फैशलाइट को टॉर्च के रूप के यूज कर सकते है। Smart Flashlight ऐप सबसे जायदा उपयोग होने वाली एप्लिकेशन है। इस एप्लिकेशन का इंटरफेस बहुत ही सिंपल है।

यदि आपके मोबाइल में फ्लैश लाइट नहीं है तो यह एप्लिकेशन आपके डिवाइस की स्क्रीन को फ्लैशलाइट के रूप में उपयोग करेगा। इस एप्लिकेशन में विशेष टूल भी हैं जिन्हें आप होम स्क्रीन पर लगा सकते हैं और आप इसे सीधे एक्सेस करने के लिए केवल होम स्क्रीन खोलने की आवश्यकता है।

Flashlight Ultimate

टॉर्च ऐप्स डाउनलोड करना है तो यह ऐप भी बेहतरीन है। Flashlight Ultimate को 1 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। Flashlight Ultimate सबसे लोकप्रिय ऐप है इस ऐप में आप टॉर्च ऑन ऑफ करने के साथ साथ कंपास भी यूज कर सकते है। इसका इंटरफेस साधारण टार्च के समान ही है। इसे आप आसानी से उपयोग कर सकते है इस एप्लिकेशन को गूगल प्ले स्टोर में 4.5 का रेटिंग मिला है और इस एप्लिकेशन को 1m से अधिक बार डाउनलोड कर चुके है।

आज के इस आर्टिकल में बेस्ट हमने टॉर्च ऐप्स के के बारे में जाना, इस लेख में दिए गए सूची की मदद से एक बेस्ट टॉर्च ऐप्स डाउनलोड कर पाएंगे है। उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा। इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे। अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो तो इसे सोशल मीडिया में अपनों के साथ शेयर करना न भूले।