आज के इस लेख में हम टॉकबैक ऑफ कैसे करें? इसके बारे में जानेंगे, अगर आप टॉकबैक ऑफ करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा।

क्या टॉकबैक ऑफ करना चाहते है यदि हां, तो आप सही जगह आए है आज के इस लेख में हम आपको टॉकबैक ऑफ करने के लिए विस्तार से समझाएंगे, जिससे आप आसानी से टॉकबैक ऑफ कर सकते है।

यदि आप Talkback फीचर का उपयोग नही करते है तो आपको टॉकबैक फीचर को ऑफ कर देना चाहिए क्योंकि टॉकबैक ऑन रहने से फोन स्लो चलने लगता है। अब आप सोच रहे है कि मोबाइल में टॉकबैक ऑफ कैसे करे? तो आप चिंता न करे आज के इस लेख में हम आपको टॉकबैक ऑफ करने का प्रोसेस को विस्तार से बताएंगे। यह जानने के लिए इस लेख को ध्यान से अंत तक पढ़े।

टॉकबैक (Talkback) क्या है?

टॉकबैक फोन का एक महत्वपूर्ण फीचर है, यह फीचर अंधे और कम देखने वाले लोगो के लिए बहुत ही उपयोगी है, टॉकबैक फीचर को आप अपने फोन में आसानी से ऑन /ऑफ कर सकते है। इस फीचर का उपयोग करके अंधे और कम देखने वाले लोगो आसानी से फोन चला सकते है।

एंड्रायड पर टॉकबैक ऑफ कैसे करें

यदि आप अपने फोन में टॉकबैक ऑफ करना चाहते है तो आपको बता दे कि आज हम आपको टॉकबैक बंद करने के तीन तरीका विस्तार से समझाए है जिससे आप आसानी से अपने स्मार्टफोन में टॉकबैक बंद कर सकते है।

वॉल्यूम बटन से टॉकबैक को बंद कैसे करें

अपने एंड्रायड डिवाइस पर वॉल्यूम बटन का उपयोग करना टॉकबैक को बंद करने का सबसे बेस्ट तरीका है। अपने फोन पर टॉकबैक सेट करते समय, आपको इसके लिए एक्सेसिबिलिटी शॉर्टकट सक्षम करने का विकल्प दिखाई देगा। यदि आपने इसे ऑन किए है तो आप वॉल्यूम बटन का उपयोग करके आसानी से टॉकबैक को ऑफ कर सकते हैं।

वॉल्यूम बटन से टॉकबैक को बंद करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  • सबसे पहले वॉल्यूम बटन को 3 सेकंड दबाकर रखें।
  • अब आपको फोन से “टॉकबैक ऑफ़” का आवाज आएगा। इसका मतलब है कि आपने अपने डिवाइस पर एक्सेसिबिलिटी फीचर को डिसेबल कर दिया है।

यदि आपके फोन पर वॉल्यूम बटन से टॉकबैक बंद नहीं होता है, तो आप नीचे दी गई अगली विधि को आज़माएं।

सेटिंग्स में एक्सेसिबिलिटी से टॉकबैक बंद करें

सेटिंग्स से टॉकबैक बंद करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  • सबसे पहले आप फोन में सेटिंग्स एप्लिकेशन ओपन करे।
  • इसकी बाद आप “Additional Settings” पर क्लिक करे।
  • इसके बाद नीचे स्क्रॉल करे और “Accessibility” पर क्लिक करे।
  • अब आप “Vision” सेक्शन में जाए और Talkback पर क्लिक करे।
  • इसके बाद टॉकबैक को डिसेबल करे।

इस तरह से आसानी से सेटिंग्स से टॉकबैक बंद कर सकते है।

Google Assistant का उपयोग करके TalkBack को कैसे ऑफ करे

यदि आप Google Assistant का उपयोग करके TalkBack को ऑफ करना चाहते है तो आप निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Assistant स्टार्ट करे।
  • इसके बाद आप “Turn Off talk back” बोले।
  • अब आपका TalkBack ऑफ कर दिया जाएगा।

इस प्रकार से आप से आप Google Assistant का उपयोग करके TalkBack को ऑफ कर सकते है।

सैमसंग फोन में टॉकबैक बंद कैसे करें

सैमसंग फोन में टॉकबैक बंद करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  • सबसे पहले अपने फोन से सेटिंग ऐप ओपन करे।
  • इसके बाद सर्च बॉक्स में जाए और “Accessibility” टाइप करके सर्च करे।
  • अब आपके स्क्रीन में Accessibility ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर आप क्लिक करे।
  • इसके बाद आप टॉकबैक को डिसेबल करे।

इस प्रोसेस का उपयोग करके आप सैमसंग फोन सभी मॉडल में टॉकबैक बंद कर सकते है।

इन्हें भी देखें

आईफोन में Voice Over (Talk Back) ऑफ कैसे करें

आईफोन में Voice Over (Talk Back) ऑफ करके के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  • सबसे पहले आपने आईफोन में सेटिंग्स ऐप ओपन करे।
  • इसके बाद आप “Accessibility” पर क्लिक करे।
  • अब आप “VoiceOver” पर क्लिक करे और उसे ऑफ करे।

इस प्रकार से आप आईफोन में Voice Over (Talk Back) ऑफ कर सकते है।

आज के इस आर्टिकल में हम टॉकबैक ऑफ कैसे करें इसके बारे में जाना। उम्मीद है इस आर्टिकल को पढने के बाद आप आसानी से Talkback Off कर पाएंगे। इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे। अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो तो इसे सोशल मीडिया में अपनों के साथ शेयर करना न भूले।