कई सारे लोग अपने मोबाइल पर स्पिनमेज़ ऐप के बारे में शिकायत कर रहे हैं। यूजर्स का दावा है कि उन्होंने इस ऐप को इंस्टॉल भी नहीं किया फिर भी इनस्टॉल हो गया है और इसे Uninstall करने पर भी डिलीट नही हो रहा है। यह समस्या ओप्पो और वीवो स्मार्टफोन यूजर्स के फोन में ज्यादा देखने को मिल रहा है खाशतौर से पुराने फोन में।

इंटरनेट पर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह एक और एंड्रॉयड वायरस है। हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। अनइंस्टॉल पर क्लिक करने के बाद भी ऐप को कुछ ही समय के लिए ही हटता है। अधिकांश स्मार्टफोन उपयोगकर्ता चिढ़ जाते हैं क्योंकि वे इस चल रही समस्या को हल करने में असमर्थ हैं।

अगर आप भी इस ऐप से परेशान है और स्पिनमेज़ ऐप को डिलीट करना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा। इस आर्टिकल में हमने Spin Maze ऐप क्या है और इसे डिलीट कैसे करते हैं इसके बारे में बताया है।

Spin Maze ऐप क्या है और इसे डिलीट कैसे करें, जानिए सबसे आसान तरीका

Spin Maze ऐप क्या है?

Spin Maze एक प्रकार का वायरस है जो मोबाइल उपकरणों पर आटोमेटिक रूप से इनस्टॉल होता है। यह वायरस वीवो, रेडमी और ओप्पो डिवाइस पर अपने आप इंस्टॉल हो जाता है। यह सिस्टम की कमजोरियों के कारण इंस्टाल होता है।

यह समस्या मुख्यतः Touchpal Keyboard एप्लीकेशन के की वजह से हो रही है। एक बार Spin Maze को डिलीट करने के बाद Touchpal Keyboard की मदद से कुछ भी टाइप करते हैं तो तब यह आटोमेटिक फिर से आ जाता है। अगर आप Touchpal Keyboard को अपने फोन से डिलीट करते हैं या डिसएबल कर देते हैं तो Spin Maze ऐप आपके फोन में नही इनस्टॉल होगा।

Spin Maze ऐप डिलीट कैसे करें

Spin Maze ऐप की समस्या मुख्यतः 2018 -19 के ओप्पो विवो के स्मार्टफोन में दे रहा है, अगर आप भी ओप्पो विवो या रेड्मी का फोन उपयोग करते हैं और स्पिनमेज़ ऐप को डिलीट करना चाहते हैं तो नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले अपने फोन में प्ले स्टोर खोलें
  • प्ले स्टोर से Gboard ऐप डाउनलोड करें
  • डाउनलोड और इनस्टॉल होने के बाद Gboard ऐप को Open करें और Select Input Tool पर क्लिक करें
  • अब आपको यहाँ पर आप Gboard सेलेक्ट करें और Done पर क्लिक करें
  • अब Spin Maze को डिलीट कर दें, अब आपके फोन में आटोमेटिक इनस्टॉल नही होगा

इस तरह से आप अपने फोन से Spin Maze ऐप को डिलीट कर सकते हैं।

यह भी देखें: जियो फोन में ऐप डिलीट कैसे करें, जानिए स्टेप बाय स्टेप

सवाल जवाब

Spin Maze ऐप आटोमेटिक इंस्टाल कैसे हो जाता है?

Touchpal Keyboard ऐप से टाइप करने से Spin Maze का शोर्टकट फोन में आ जाता है।

Spin Maze ऐप को हटाने का आसान तरीका क्या है?

Touchpal Keyboard की जगह कोई दूसरा कीबोर्ड ऐप इस्तेमाल करें।

आज के इस लेख में हमने Spin Maze ऐप क्या है और इसे डिलीट कैसे करें इसके बारे में जाना। उम्मीद है इस लेख को पढने के बाद आसानी से Spin Maze ऐप डिलीट कर पाएंगे। इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछें।