आज के इस लेख में हम सिम लॉक कैसे करें, इसके बारे में जानेंगे, अगर आप सिम लॉक/ बंद करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा।

अगर आपका मोबाइल गुम होता है या सिम चोरी हो जाता है, सिम गुम हो जाता है तो आपको अपना सिम ब्लॉक कर देना चाहिए क्योंकि यदि आप सिम ब्लॉक नही करते है तो आपके सिम का मिस यूज हो सकता है। इसलिए जब भी आपका सिम गुम जाता है या चोरी हो जाता है तो सबसे पहले आपको सिम बंद करवाना चाहिए।

यदि आप सिम लॉक या ब्लाक करना चाहते है तो आप चिंता न करे आज के इस लेख में हम आपको सिम को लॉक करने के लिए विस्तार से समझाएंगे, जिससे आप आसानी से कोई भी सिम लॉक कर सकते है, इसके बारे में जानने के लिए इस लेख को ध्यान से अंत तक पढ़े।

सिम लॉक कैसे करें, जानिए पूरी जानकारी

सिम लॉक कैसे करें

क्या आपने अपना सिम कार्ड या कोई मोबाइल उपकरण खो दिया है जिसमें सिम कार्ड है? चिंता न करें, आप कुछ सरल चरणों का पालन करके अपने सिम कार्ड को आसानी से लॉक या ब्लॉक कर सकते हैं और उसी नंबर के साथ एक नया सिम प्राप्त कर सकते हैं।

एयरटेल सिम को लॉक कैसे करे

एयरटेल सिम को लॉक करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  • सबसे पहले 121 या 198 नंबर पर कॉल करे और Customer Care से बात करने का ऑप्शन चुने।
  • फिर आप एयरटेल अधिकारी को सिम लॉक करने को बोले।
  • इसके बाद एयरटेल अधिकारी आपसे सिम लॉक करवाने का कारण पूछेगा।
  • फिर आपसे कुछ जानकारी पूछेगा जैसे – सिम किसके नाम में है और उसका आधार नंबर, लास्ट रिचार्ज कब करवाए थे, और कितने का करवाए थे, ये सारा जानकारी लेने के बाद आपका एयरटेल नंबर को लॉक कर दिया जाएगा।

इस प्रकार से आप एयरटेल सिम लॉक करवा सकते है।

इन्हें भी देखें

बीएसएनएल सिम को लॉक कैसे करे

एक बीएसएनएल ग्राहक दो परिस्थितियों में अपने बीएसएनएल सिम कार्ड को अस्थायी रूप से लॉक कर सकता है, अगर सिम कार्ड चोरी या गुम हो गया है। अगर ऐसा होता है, तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से बीएसएनएल सिम को लॉक कर सकते है

  • सबसे पहले अपने फोन में कॉलिंग ऐप ओपन करे और नीचे दिए गए Customer Care नंबर पर कॉल करे।
    • 1503
    • 1800-180-1503
    • 198
  • Customer Care नंबर पर कॉल करने के बाद निर्देश का पालन करे और कस्टमर एग्जीक्यूटिव से सिम ब्लॉक करने को कहे।
  • इसके बाद कस्टमर एग्जीक्यूटिव आप जानकारी मांगेगा जैसे नाम, पता, आधार नंबर, लास्ट रिचार्ज डेट, लास्ट रिचार्ज कितने का हुआ था ये सारी जानकारी देने के कुछ समय बाद आपका बीएसएनएल सिम को लॉक कर दिया जाएगा।

इस प्रकार से आप बीएसएनएल सिम लॉक करवा सकते है।

जियो सिम को लॉक कैसे करे

यदि आप जियो सिम यूजर है और आपका सिम गुम गया है या फिर मोबाइल ही गुम गया है तो आपको सबसे पहले सिम बंद करवाना चाहिए क्योंकि यदि आप सिम बाद नही करवाते है तो आपके सिम का कोई गलत इस्तेमाल कर सकते है जियो सिम बंद करने के दो तरीके बताए है जिसका उपयोग करके आप आसानी से अपना जियो सिम बाद कर सकते है या ब्लॉक कर सकते है।

जियो के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सिम लॉक कैसे करे

  • सबसे पहले रिलायंस जियो की आधिकारिक वेबसाइट www.jio.com पर जाएं।
  • इसके बाद लॉग इन ऑप्शन पर क्लिक करें और साइन-इन क्रेडेंशियल टाइप करके लॉगिन करे।
  • ऊपरी दाएं कोने में सेटिंग आइकन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप Suspend & Resume पर क्लिक करे और आप एक वैध कारण बताएं कि आप अपना सिम क्यों लॉक करना चाहते हैं। आपको दो विकल्प दिखाई देंगे, डिवाइस खो गया/सिम क्षतिग्रस्त हो गया। कोई एक सलेक्ट करे।
  • अब आप SUSPEND पर क्लिक करे।
  • कुछ समय आपका जियो सिम बंद कर दिया जाएगा।

इस प्रकार से आप आसान स्टेप को फॉलो करके आप जियो सिम को लॉक कर सकते है।

Customer Care नंबर पर कॉल करके जियो सिम लॉक करवाए

Customer Care को कॉल करके जियो सिम को ब्लॉक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे –

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में कॉलिंग ऐप ओपन करे
  • इसके बाद आप 199 या 1800 88 99999 पर कॉल करे
  • इसके बाद आप जियो के Customer Care से बात करने के लिए निर्देश का पालन करे
  • इसके बाद आप जियो अधिकारी के पास सिम लॉक करने को कहे।
  • अब वेरीफाई करने के लिए जियो अधिकारी कुछ आपसे प्रश्न पूछेगा जैसे – नाम, पता, आधार नंबर आदि
  • सारा जानकारी देने के कुछ समय बाद जियो सिम बंद कर दिया जाएगा।

इस तरह से आप आसान स्टेप को फॉलो करने आप जियो सिम ब्लॉक कर सकते है।

इन्हें भी देखें

VI सिम को लॉक कैसे करे

Vodafone-Idea सिम को लॉक करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  • सबसे पहले VI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद अप नीचे स्क्रॉल करे और Block SIM online पर क्लिक करे
  • अब आप अपना VI नंबर डालें और get OTP पर क्लिक करे
  • इसके ब आपके नंबर में ओटीपी आएगा उसे टाइप करे और Confirm पर क्लिक करे
  • कुछ समय बाद आपका Vodafone-Idea सिम को ब्लॉक कर दिया जाएगा

इस प्रकार से आप आसान स्टेप को फॉलो करके आप Vodafone-Idea सिम को लॉक कर सकते है।

आज के इस आर्टिकल में हम सिम लॉक कैसे करें? इसके बारे में जाना। उम्मीद है इस आर्टिकल को पढने के बाद आप आसानी से कोई भी सिम ब्लॉक कर पाएंगे। इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो तो इस आर्टिकल को सोशल मीडिया में अपनों के साथ शेयर जरुर करें।