आज के इस लेख में हम किसी भी फोन में स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं, इसके बारे में जानेंगे। अगर आप किसी भी फोन में स्क्रीनशॉट करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा।
यदि आप अपने फोन में कोई पेज ओपन किए है और उसे पेज को आप स्क्रीनशॉट करना चाहते है लेकिन मोबाइल में स्क्रीनशॉट करने का प्रोसेस पता नही होने के कारण आप अपने फोन में स्क्रीनशॉट नही कर पा रहे है, यदि आप अपने फोन में स्क्रीनशॉट करना चाहते है तो आप चिंता न करे आज के इस लेख में हम आपको फोन में स्क्रीनशॉट करने के लिए विस्तार से समझाएंगे। यह जानने के लिए इस लेख को ध्यान से अंत तक पढ़े।

सैमसंग में स्क्रीनशॉट कैसे लेते है
सैमसंग के Galaxy S22, S21, S20, S10, Note 20, Note 10 में स्क्रीनशॉट लेन के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –
- यदि आप सैमसंग फोन के मॉडल Galaxy S22, S21, S20, S10, Note 20, Note 10 में स्क्रीनशॉट लेना चाहते है तो सबसे पहले आपने फोन में उस पेज को ओपन करे जिसे आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते है।
- इसके बाद आप “Volume Down + Power Button” को एक साथ प्रेस (दबाए) करे
- प्रेस करते की सैमसंग फोन में स्क्रीनशॉट हो जायेगा और इमेज गैलरी में सेव हो जायेगा।
- अब आप गैलरी से उस इमेज को अपने परिचित लोगो के पास शेयर कर सकते है और उसे सोशल मीडिया में शेयर भी कर सकते है।
इस तरह से आप सैमसंग में स्क्रीनशॉट ले सकते है।
रेडमी फोन में स्क्रीनशॉट लेने का तरीका
रेडमी फोन में स्क्रीनशॉट लेन के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –
- रेडमी फोन में सबसे पहले उस पेज को ओपन करे जिसे आप स्क्रीनशॉट करना चाहते है।
- इसके बाद आप फोन के स्क्रीन में तीनो उंगली को एक साथ स्क्रॉल करे।
- अब पेज स्क्रीनशॉट हो गया होगा और स्क्रीनशॉट फोन को एडिट भी कर सकते है और लोगो को इमेज शेयर कर सकते है।
इस प्रकार से आप रेडमी फोन में स्क्रीनशॉट ले सकते है।
आईफोन में स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं
आईफोन में स्क्रीनशॉट में आप आसानी से स्क्रीनशॉट ले सकते है लेकिन उसके लिए आपको आईफोन में स्क्रीनशॉट लेने का प्रोसेस पता होना चाहिए। यदि आप आईफोन में स्क्रीनशॉट लेना चाहते है तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे –
- आईफोन में स्क्रीनशॉट लेन के लिए सबसे पहले उस पेज को ओपन करे जिसे आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते है।
- अब आप आईफोन के “Volume Down + Power Button” को एक साथ दबाए।
- बटन दबाते ही पेज का स्क्रीनशॉट हो जायेगा।
इस प्रकार से आप आईफोन में स्क्रीनशॉट ले सकते है।
जिओ फोन में स्क्रीनशॉट कैसे लें
जियो फोन में स्क्रीनशॉट लेन के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –
- जियो फोन में स्क्रीनशॉट लेने के लिए सबसे पहले उस पेज को ओपन करे, जिसे आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते है।
- इसके बाद आप ” * + # ” बटन को एक साथ कुछ सेकंड तक दबाए रखे।
- अब वह पेज स्क्रीनशॉट हो जायेगा और वह इमेज सेव हो जायेगा।
इस तरह से आप आसान स्टेप को फॉलो करके आप जियो फोन में स्क्रीनशॉट ले सकते है।
ओप्पो के फोन में स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं
ओप्पो के फोन में स्क्रीनशॉट करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –
- सबसे पहले अपने मोबाइल में, ओ पेज ओपन करे, जिसे आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते है।
- इसके बाद आप volume down and power button को एक साथ दबाए।
- volume down and power button बटन दबाते ही पेज स्क्रीनशॉट हो जायेगा और आपके गैलरी में इमेज सेव हो जायेगा।
- स्क्रीनशॉट इमेज को आप सोशल मीडिया अकाउंट में शेयर भी कर सकते है।
इस प्रकार से ओप्पो फोन में स्क्रीनशॉट ले सकते है, आप ओप्पो के मॉडल F1, F1S, N3, Find 7, Joy 3 में इस प्रकार से स्क्रीनशॉट ले सकते है।
इन्हें भी देखें
- मोबाइल ऑन नहीं हो रहा है तो क्या करें
- फोन हैंग करे तो क्या करे, जानिए 05+ बेस्ट टिप्स
- मोबाइल को अपडेट कैसे करें, जानिए स्टेप बाय स्टेप
टेक्नो मोबाइल में स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं
टेक्नो मोबाइल में स्क्रीनशॉट लेन के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –
- Tecno phone में स्क्रीनशॉट लेन के लिए उस पेज को ओपन करे जिसे आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते है।
- इसके बाद आप उस पेज पर तीन अंगुलियों एक साथ स्क्रॉल करे।
- अब पेज स्क्रीनशॉट हो जायेगा।
इस प्रकार से आप टेक्नो मोबाइल के सभी माडल में स्क्रीनशॉट ले सकते है।
वीवो मोबाइल में स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं
वीवो मोबाइल में स्क्रीनशॉट लेने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे –
- सबसे पहले आपने फोन का लॉक ओपन करे।
- इसके बाद उस पेज को ओपन करे, जिसे आप स्क्रीनशॉट करना चाहते है।
- अब आप “Volume Down + Power Button” को एक साथ दबाए।
- अब पेज का स्क्रीनशॉट हो जायेगा।
इस प्रकार से वीवो फोन में स्क्रीनशॉट ले सकते है।
आज के इस आर्टिकल में हमने स्क्रीनशॉट कैसे लेते है किसी भी मोबाइल फोन में, इसके बारे में जाना। उम्मीद है इस आर्टिकल को पढने के बाद आप आसानी से अपने फोन में स्क्रीनशॉट कर पाएंगे। इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे। अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो तो इसे सोशल मीडिया में अपनों के साथ शेयर करना न भूले।