एक मॉडर्न स्मार्टफोन में बहुत सारे फीचर हो सकते हैं, लेकिन फोन कॉल करना अब भी उसका मुख्य काम है। और इसके लिए आपको एक डायलर ऐप की ज़रूरत होती है।

स्टॉक डायलर हमेशा ही सभी फीचर से भरपुर नहीं होते। साथ ही, आप बस वही ऐप इस्‍तेमाल करने बोर हो सकते हैं। अच्छी खबर ये है कि आप थर्ड पार्टी ऐप्स इंस्टॉल कर सकते हैं जो कुछ अतिरिक्त फीचर ऑफर करते हैं, साथ ही आपके डायलर को नया लुक देते हैं। तो, चलते देखते हैं Google Play पर Android के लिए सबसे अच्छे फोन करने वाला ऐप्स के बारे में।

फोन करने वाला ऐप्स डाउनलोड करें जो सबसे अच्छे हैं

05+ बेस्ट फोन करने वाला ऐप्स

प्ले स्टोर में आपको कई सारे कमाल के डायलर ऐप देखने को मिलेंगे, हमने नीचे आपके लिए कुछ सबसे अच्छे डायलर ऐप्स के बारे में बताया है, आइये एक एक करके इनके बारे में जानते हैं:

Phone by Google

जब बात आती है किसी प्रॉब्लम के सलूशन की तो गूगल हमेशा कुछ अच्‍छा लेकर आता है उन्हीं में से एक फीचर से भरपूर फोन बाय गूगल ऐप है जो कई सारे एंड्रॉइड डिवाइस पर डिफॉल्‍ट डायलर के रूप में काम करता है।

यह फोन करने वाला एप्लीकेशन अननोन नंबर से आने वाले कॉल को पहचान लेते हैं। आप इस ऐप के अंदर अपने वॉइसमेल सुन सकते हैं और उन्हें डिलीट भी कर सकते हैं। इसके इमरजेंसी कांटेक्ट नंबर फीचर के साथ, आप अपनी वर्तमान लोकेशन और डिटेल्स को दूसरे लोगों को भेज सकते हैं। Phone by Google पर कॉल्स को भी रिकॉर्ड कर सकते हैं। ये डायलर ऐप फ्री हैं और सबसे अच्छे ऐप्स में से एक है।

True Phone Dialer & Contacts

True Phone Dialer & Contacts एक ऐसा डायलर है जो आम स्मार्टफोन के लिए कॉलिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए बनाया गया है। इसका इस्तमाल बहुत ही आसन है और इसको व्यक्तिगत जरूरतों के अनुसर Manage किया जा सकता है। यह एप्लिकेशन ट्रेडिशनल डायलिंग ऐप से भी फ़ास्ट काम करता है।

इसमें आप अपने सभी कांटेक्ट को अपने अनुसार केटेगरी में बाँट सकते हैं। इसके अलावा सभी कांटेक्ट को अपने जरुरत के हिसाब से कस्टमाइज़ कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन को 10 मिलियन से अधिक लोग डाउनलोड कर चुकें हैं और इसकी रेटिंग प्ले स्टोर में 4.2 है।

Drupe

Drupe डायलर ऐप का लुक एकदम अलग साथ ही है इसमें आपको कुछ पॉवरफुल फीचर देखने को मिलेंगे। आप Drupe को स्वाइप करके डॉट्स से एक्सेस कर सकते हैं जो स्क्रीन पर ओवरले होते हैं।

Drupe के फ्री वर्शन में आपको कुछ ही फीचर दिए गए हैं लेकिन प्रो वर्शन में आपको कई सारे कमाल के फीचर दिए गए हैं जैसे, अननोन नंबर को से कॉल आने पर नाम बताना, मिस्ड कॉल को मैनेज करना, कॉल ब्लॉकर जैसे ढेर सारे अच्छे फीचर दिए गए है।

Easy Phone

Easy Phone फ़ास्ट काम करने वाला डायलर है, इसमें आपको कॉल ब्लॉक, कॉलर आईडी, स्मार्ट कॉन्टैक्ट सर्च, कॉल लॉग हिस्ट्री, टी9, और थीम दिया गया हैं जो आपके फोन कॉलिंग एक्सपीरियंस को एक अलग लेवल तक ले जायेगा। Easy Phone दूसरे डायलर की तुलना में उपयोग करना आसन है। ये फ़ोन करने वाला ऐप इतना अच्छा है की आप ट्रेडिशनल फोन ऐप के बारे में भूल जाएंगे। सबसे अच्छी बात यह है की यह पूरी तरह से फ्री है और इसमें आपको किसी भी तरह का कोई विज्ञापन देखने को नही मिलता है।

ACR

एसीआर एक और बेहतरीन फोन करने का ऐप है जिसमें आपको मॉडर्न और क्लीन इंटरफेस देखने को मिलेगा जो कुछ हद तक Phone by Google जैसा है। इसमें भी आपको कई सारे अछे फीचर देखने को मिलेंगे जैसे स्पैम कॉल-ब्लॉकिंग, आउट गोइंग कॉल ब्लॉकर, Video and photo calling screen, SIP Client इत्यादि। अगर आपको मिनिमल लुक वाला डायलर आपको पसंद है तो आप इस ऐप को अवश्य ट्राय कर सकते हैं और हाँ यह फोन आने पर नाम बताने वाला ऐप भी है, जब भी आपके फोन में कॉल आएगा कॉल करने वाले व्यक्ति का नाम अनाउंस करता है।

iCallScreen

अगर अपने एंड्राइड फोन में आईफोन डायलर वाला लुक चाहते हैं तो iCallScreen एप को डाउनलोड कर सकते हैं, यह आपके एंड्राइड फोन में आईफोन का लुक दे सकता है। इसके अलावा इसमें आपको कई सारे अच्छे और उपयोगी फीचर दिए गए हैं। आप इसमें कस्टम वालपेपर सेट कर सकते हैं, आईफोन वाले रिंगटोन का यूज़ कर सकते हैं, कॉल ब्लाक कर सकते हैं और भी काफी कुछ इस एप की मदद से कर सकते हैं। इस एप का प्रीमियम वर्शन भी है जिसमें आपको कई सारे एक्स्ट्रा फीचर देखने को मिलेंगे।

यह भी देखें : फोन ठंडा करने का ऐप्स डाउनलोड करें

Truecaller

ट्रूकॉलर का नाम आपने अवश्य सुना होगा, यह एक सबसे पॉपुलर और दमदार फोन करने का ऐप है। यह एक एसएमएस ऐप के रूप में भी काम करता है। इसमें डायलर, कॉन्टैक्ट्स और एसएमएस के लिए फीचर दिए गए हैं। इसमें भी आपको ढेर सारे फीचर देखने को मिलेंगे जैसे एसएमएस स्पैम फिल्टर, कॉल ब्लॉकिंग, डुअल-सिम सपोर्ट इत्यादि। इस एप के फ्री वर्शन में आपको कई सारे विज्ञापन देखने को मिलेंगे, वहीँ इसका प्रीमियम वर्शन काफी महंगा है।

इस लेख में हमने सबसे अच्छे कॉल करने वाला ऐप्स कौन कौन सा इसके बारे में जाना, उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा। इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछें।

References