आज के इस लेख  में हम आपको MX Player में लॉक कैसे लगाये इस बारे में बताएंगे अगर आप भी MX Player में लॉक लगाना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है।

MX प्लेयर एक मीडिया प्लेयर है। जिसके मदद से आप अपने मोबाइल या पीसी में वेब सीरीज, फिल्मे और टीवी शो देख सकते हैं इसे MX मीडिया एंड एंटरटेनमेंट (पूर्व में J2 इंटरएक्टिव) द्वारा बनाया गया था। दुनिया भर में इसके 280 मिलियन से अधिक यूजर्स हैं। ऐप के फ्री वर्जन में आपको कुछ विज्ञापन देखने को मिल सकता है और इसमें अंग्रेजी, हिंदी और तमिल सहित 12 भाषाओं में 150,000 घंटे से अधिक की स्ट्रीमिंग कंटेंट है।

इसे आप PC, iOS और Android पर इस्तेमाल कर सकते है। 2018 में, टाइम्स इंटरनेट ने अधिकांश एमएक्स प्लेयर खरीदने के लिए $140 मिलियन खर्च किए। अक्टूबर 2019 में, एमएक्स प्लेयर को चीनी कंपनी टेनसेंट के नेतृत्व में $110.8 मिलियन का निवेश मिला। आइए जानते हैं की आप किन किन तरीको से MX Player में लॉक लगा सकते हैं:

MX Player में लॉक कैसे लगाये, जानिए तीन तरीके

MX Player में लॉक कैसे लगाये

MX प्लेयर में लॉक लगाने के लिए आप निम्नलिखित तरीको का इस्तेमाल कर सकते हैं:

MX Player के इन बिल्ड Lock का उपयोग करें

एंड्रॉइड डिवाइस पर एमएक्स प्लेयर में लॉक सेट करने के लिए, इन चरणों का पालन करें:

  • अपने डिवाइस पर एमएक्स प्लेयर ओपन करें।
  • स्क्रीन के ऊपरी-बाएँ कोने में Menu icon पर क्लिक करें।
  • मेनू में सेटिंग पर क्लिक करें।
  • नीचे स्क्रॉल करें और “Security” पर क्लिक करें।
  • “Screen lock” विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसे enable करने के लिए “Use screen lock” विकल्प पर क्लिक करें।
  • दिए गए विकल्पों में से एक स्क्रीन लॉक का प्रकार चुनें, जैसे पैटर्न, पिन या पासवर्ड।
  • स्क्रीन लॉक सेट अप करने के लिए संकेतों का पालन करें।

एक बार जब आप स्क्रीन लॉक सेट कर लेते हैं, तो आपको हर बार एमएक्स प्लेयर एक्सेस करने के लिए लॉक कोड या पैटर्न दर्ज करना होगा। यह आपके मीडिया प्लेयर तक अनधिकृत एक्सेस को रोकने में मदद करता है और आपकी मीडिया फ़ाइलों को सुरक्षित रखता है।

AppLock का उपयोग करके

AppLock का उपयोग करके यदि आप Mx प्लेयर में लॉक लगाना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:

  • सबसे पहले अपने फोन में Google Play Store खोलें और सर्च बार में AppLock टाइप करें।
  • जब यह ऐप लॉक ऐप दिखाई दे, तो आप इसे इंस्टॉल कर सकते हैं।
  • इंस्टाल करने के बाद AppLock को ओपन करे जैसे ही AppLock ऐप्स को ओपन करते है तो पैटर्न या पासपोर्ट लगाने के ऑप्शन मिलता है। आप अपने अनुसार पासपोर्ट या पैटर्न लगा सकते है। जैसे हम पैटर्न का उपयोग कर रहे है।
  • इसके बाद AppLock का होम स्क्रीन खुलेगा। AppLock का हमे स्क्रीन खुलते ही आपको नीचे जाना है नीचे आपको आपका सारा ऐप्स दिखाई देगा।
  • उसके  बाद MX Player का ऑप्शन मिलेगा उसमे क्लिक करे, क्लिक करते ही Pramit का ऑप्शन मिलेगा उसमे आप क्लिक करे।
  • Pramit में क्लिक करने के बाद Pramit usage access को Enable करे।
  • एनेबल करने के बाद आपका मैक्स प्लेयर ऐप लॉक हो जायेगा।

यह भी देखें: MX Player में लैंग्वेज कैसे बदले, जानिए स्टेप बाय स्टेप

मोबाइल के इन बिल्ड App Lock का उपयोग करें

मोबाइल के बिल्ड इन फीचर का उपयोग करके MX प्लेयर में लॉक लगाने के लिए आप निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  • अपने Android डिवाइस पर सिस्टम सेटिंग ओपन करें।
  • “Password & Biometrics” तक नीचे स्क्रॉल करें।
  • पासवर्ड टैब में, “Privacy password” पर क्लिक करें
  • अपना privacy password दर्ज करें।
  • privacy features विकल्प के अंतर्गत, “App lock” पर क्लिक करें
  • ऐप लॉक को “टॉगल करें”।
  • MX Player पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपका MX Player लॉक हो जायेगा।

आज के इस लेख में हमने मैक्स प्लेयर में लॉक कैसे लगाते हैं इसके बारे में जाना। उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा। इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछें।

यह भी देखें: MX Player से ऐड कैसे हटाये, जानिए 05+ आसान तरीके

References