आज के इस लेख में हम मोबाइल से जमीन नापने का तरीका के बारे में जानेंगे, अगर आप मोबाइल से जमीन नापना चाहते है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा।
अगर आप अपने जमीन या खेत को कम खर्चे में नपवाने के बारे में सोच रहा है तो आपके जानकारी के लिए बता दू कि आप बिना एक रुपए खर्च किए आप अपना जमीन या खेत नाप सकते है इसके लिए बस आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए और उसमे इंटरनेट ( डाटा ) होना चाहिए, यदि आपके पास स्मार्टफोन है तो आप बिना खर्च किए आसानी से अपना जमीन नाप सकते है अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि मोबाइल से जमीन कैसे नापे? तो आप चिंता न करे आज के इस लेख में हम आपको मोबाइल से जमीन नापने के लिए विस्तार से समझाएंगे। यदि आप मोबाइल से जमीन नापना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढ़े।

मोबाइल से जमीन नापने का तरीका
अगर आप अपने मोबाइल से जमीन नापना चाहते है तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से जमीन को नाप सकते है।
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Geo Area GPS Area Calculator ऐप डाउनलोड करे, इस एप्लिकेशन को डाउनलोड करने के लिए आप मोबाइल में प्ले स्टोर ओपन करे और Geo Area GPS Area Calculator टाइप करके सर्च करे।
- इसके बाद आपके स्क्रीन में Geo Area GPS Area Calculator दिखाई देगा, आपको बस Install पर क्लिक कर देना है।
- क्लिक करते ही इंस्टॉल होना स्टार्ट हो जायेगा और कुछ समय बाद आपके मोबाइल में इंस्टाल हो जायेगा
- इसके बाद आप ऐप को ओपन करे (ध्यान दें :- कि जब आप इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हों तो आपके मोबाइल में GPS हमेशा ऑन होना चाहिए और आपकी इंटरनेट स्पीड अच्छी होनी चाहिए ताकि यह ऐप अच्छे से काम कर सके।)
- इसके बाद ऐप में कुछ सेटिंग करे।
- ऐप को ओपन करे और field measure क्लिक करे।
- इसके बाद आप एरिया यूनिट पर क्लिक करें और एकर्स (एसी) का चयन करें।
- अब आप back पर क्लिक करके ऐप के होम पेज में आ जाए।
- इसके बाद आपको त्रिकोणीय जैसा आइकन दिखाई दे रहा है, यहां हमें जीपीएस का उपयोग करें विकल्प पर क्लिक करके चयन करना है और जब आप इसे चुनते हैं, तो आपका ऐप एक बार फिर से आपके स्थान को स्थानांतरित कर देता है।
- अब आप प्लस (+) चिह्न पर क्लिक करके जमीन को मापना शुरू करें।
- जमीन को नापने के लिए सबसे पहले वहीं खड़े हो जाएं जहां से जमीन नापना शुरू करना चाहते हैं। अब हमें plus (+) के निशान पर क्लिक करना है और जहां तक जमीन है या जहां तक जमीन नापना चाहते है वहा तक घूम जाए। ( ध्यान रखे :- कि आपको जहां भी मुड़ना है, वह प्लस (+) के निशान पर क्लिक करे)
- चारो तरफ घूमने के बाद actual measurement का चयन करे। इसमें आप जियो एरिया जीपीएस एरिया कैलकुलेटर ऐप में जमीन की वास्तविक माप एकड़ में देख सकते हैं।
इस तरह से आसान स्टेप को फॉलो करके आप जमीन नाप सकते है।
इन्हें भी देखें
- डिलीट हुए फोटो वापस लाने का ऐप्स?
- कैलकुलेटर लॉक ऐप डाउनलोड कैसे करें
- टीवी रिमोट एप्प डाउनलोड करें और मोबाइल को टीवी रिमोट बनायें
मोबाइल से जमीन नापने वाला एप्प
अगर आप जमीन नापना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने फोन में ऐप इंस्टॉल करना पढ़ेगा, अगर आपके मन में भी खेत नापने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें? यह सवाल आ रहा है तो नीचे बताये गए ऐप्स अपर एक नज़र अव्व्श्य डालें। आज के इस लेख हम आपको बेस्ट एप्लिकेशन के बारे में बताएंगे जिनके जरिए आप जमीन नाप सकते है।
GPS Fields Area Measure
यह एक बेहतरीन एप्लिकेशन है जिनके माध्यम से आप जमीन नाप सकते है इस ऐप का इंटरफेस सिंपल होने के कारण इसे आप आसानी से उपयोग कर सकते है और जमीन नाप सकते है इसका उपयोग करने के लिए आपको GPS चालू करना पड़ेगा इसके बाद आप पैदल चलकर भूमि को मापने के लिए कर सकते हैं।
Google Play Store से इस ऐप को 10 मिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और इसकी रेटिंग 4.6 से अधिक स्टार है। GPS Fields Area Measure ऐप को प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
Area Calculator
यह ऐप जीपीएस रीजन कैलकुलेटर की तरह ही काम करता है जिसमें यह आपको किसी भी भूमि या क्षेत्र का माप आसानी से लेने की अनुमति देता है। इस ऐप को उपयोग करने के लिए आपके मोबाइल में फास्ट इंटरनेट की आवश्यकता होती है और इस ऐप के माध्यम से आप जब भी जमीन नापते है तो आपके मोबाइल का GPS ऑन होना चाहिए।
एक मिलियन से अधिक उपयोगकर्ता Area Calculator ऐप का उपयोग करते हैं जिसकी Google Play स्टोर पर 3.9 से अधिक की रेटिंग है और इस एप्लिकेशन को आप प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
GPS Area Calculator
जब जमीन नापने की बात आता है तो GPS Area Calculator ऐप का नाम सबसे पहले आता है यह एक बेहतरीन ऐप है जिसका उपयोग करके आप आसानी से जमीन नाप सकते है। इस ऐप का उपयोग करने के लिए आपके मोबाइल में इंटरनेट होना चाहिए और आपके मोबाइल में GPS ऑन होना चाहिए, इसके बाद ही आप जमीन नाप सकते है।
GPS Area Calculator ऐप कम एमबी के होने के कारण यह जीपीएस एरिया कैलकुलेटर किसी भी मोबाइल डिवाइस पर अच्छा काम करता है। Google Play Store के अनुसार, इस ऐप का उपयोग 5 मिलियन से अधिक लोग अभी तक डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4+ है।
Land Calculator Area
1 लाख से अधिक उपयोगकर्ताओं के साथ, यह एक बेहतरीन जमीन मापने वाला ऐप है। हम जीपीएस का उपयोग करके या इस ऐप के साथ चलकर भूमि को माप सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप की रेटिंग 3.9 से अधिक है। इस एप्लिकेशन को आप प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है। इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपके मोबाइल में इंटरनेट का होना बहुत जरूरी है।
Land Area Calculation & GPS
Land Area Calculation & GPS ऐप दूसरे जमीन मेजरमेंट ऐप की तरह ही काम करता है। इस ऐप का उपयोग करते समय जीपीएस ऑन होना चाहिए। इस एप्लिकेशन के लोकप्रियता को देखते हुए 10 मिलियन से भी अधिक लोगो अभी तक डाउनलोड कर चुके है इस ऐप को प्ले स्टोर में लोगो द्वारा 4.9 का स्टार रेटिंग मिला है और इस ऐप को आप आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। इस ऐप की सबसे अच्छी बात यह है कि इस ऐप को कोई भी आसानी से उपयोग कर सकते है क्योंकि इस एप्लिकेशन का इंटरफेस बहुत सिंपल है।
आज के इस आर्टिकल में हमने मोबाइल से जमीन नापने का तरीका के बारे में जाना उम्मीद है इस आर्टिकल पढ़ने के बाद आप आसानी मोबाइल से जमीन नापने के तरीके के बारे में जान पाए होंगे। इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे।अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो तो इसे सोशल मीडिया में अपनों के साथ शेयर करना न भूलें।