आज के इस लेख में JPG फाइल का साइज कैसे कम करे, इसके बारे में जानेंगे, अगर आप Jpg इमेज का साइज कम करना चाहते है तो यह लेख आपके लिये उपयोगी साबित हो सकता है।
आज के समय में जितने भी ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई होता है उसमे कम साइज का जेपीजी फाइल अपलोड होता है या किया जाता है क्योंकि ऑनलाइन में कम साइज का ही जेपीजी फाइल स्पोर्ट रहता है। कैमरा ज्यादा मेगाफिक्स का होने के कारण जेपीजी फाइल का अधिक एमबी का होता है ऐसे में जेपीजी फाइल का साइज काम करने की जरूरत होती है।
यदि आप जेपीजी इमेज फाइल को कम करना चाहते है तो आप चिंता न करे आज के इस लेख में हम आपको जेपीजी फाइल कम करने के लिए ऑनलाइन, ऑफलाइन दोनो तरीको को विस्तार से समझाए है। यह जानने के लिए इस लेख को ध्यान से अंत तक पढ़े।

ऑनलाइन JPG फाइल का साइज कैसे कम करें
आप आसानी से अपने जेपीजी फाइल को रिड्यूस कर सकते है और फाइल के साइज को कम कर सकते है आप ऑनलाइन जेपीजी फाइल को कम कर सकते है।
ऑनलाइन जेपीजी फाइल का साइज को कम करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –
- सबसे अपने फोन / लैपटॉप में ब्राउजर ओपन करे।
- इसके बाद आप www.reduceimages.com टाइप करके सर्च करे या www.reduceimages.com लिंक पर क्लिक करे।
- इसके बाद आप “Select Image” पर क्लिक करे।
- अब आप जिस जेपीजी फाइल का साइज कम करना चाहते है उसे सलेक्ट करे और “Open” पर क्लिक करे।
- इसके बाद यदि आप फोटो का लम्बाई, हाइट कम करना चाहते है तो आप Width / Height दिए गए नंबर से कम नंबर टाइप करे जैसे –
- Width – 80
- Height – 70 तो यदि आप लम्बाई कम करना चाहते है तो आप 60 टाइप कर सकते है वैसे ही यदि आप थोड़ा सा हाइट कम करना चाहते है तो आप 65 टाइप करे।
- अब आप जेपीजी फाइल का साइज कर करने के लिए Quality क्वालिटि का % कम करे।
- जैसे यदि आपके जेपीजी फाइल का साइज 60% है तो उसे आप 50% करे।
- इसके बाद आप Resize image पर क्लिक करे।
- क्लिक करते ही फाइल रिजाइज होना स्टार हो जायेगा और कुछ समय बाद आपका फोटो रिजाइज़ हो जायेगा।
- इस रिजाइज फोटो को आप “Download image” पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।
इस प्रकार से आप जेपीजी फाइल का साइज कम कर सकते है।
ऑफलाइन जेपीजी फाइल को कम कैसे करें
ऑनलाइन JPG इमेज को कंप्रेस करने के लिए सबसे पहले आपने कंप्यूटर में सीज़ियम इमेज कंप्रेस सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना पढ़ेगा। कंप्यूटर में सीज़ियम इमेज कंप्रेस सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के बाद आप आसानी से ऑफलाइन जेपीजी फाइल को कम कर सकते है।
ऑफलाइन जेपीजी फाइल को कम करने के लिए निम्न एसटीपी को फॉलो करे –
- सबसे पहले आपने कंप्यूटर में सीज़ियम इमेज कंप्रेस सॉफ्टवेयर डाउनलोड और इंस्टाल करें।
- इसके बाद सीज़ियम इमेज कंप्रेस सॉफ्टवेयर को ओपन करे।
- अब आपको इस सॉफ्टवेयर के मेनू बार में फाइल का विकल्प मिले जायेगा, आप “Add” पर क्लिक करे और उस जेपीजी फाइल को सलेक्ट करे जिसका साइज काम करना चाहते है और फिर “Add” पर क्लिक करे।
- इसके बाद यहां आपको बहुत सारा ऑप्शन मिले जाएगा, आप बस फाइल की क्वालिटी को थोड़ा कम करे।
- इसके बाद आप “compress” पर क्लिक करे।
- अब आपका जेपीजी फाइल कम हो जायेगा, आप अपना फाइल को सेव करे।
इस प्रकार से आप ऑफलाइन जेपीजी फाइल को कम कर सकते है।
इन्हें भी देखें
- स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं किसी भी मोबाइल फोन में
- पेन ड्राइव में पासवर्ड कैसे लगाएं, जानिये कुछ आसान तरीके
कंप्यूटर से जेपीजी फाइल का साइज़ कैसे कम करें
कंप्यूटर से जेपीजी फाइल को ऑनलाइन कम करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –
- कंप्यूटर से जेपीजी फाइल को कम करने के लिए सबसे पहले ब्राउजर ओपन करे।
- इसके बाद आप www.imagecompressor.com टाइप करके सर्च करे या दिए गए लिंक पर क्लिक करे – www.imagecompressor.com
- इसके बाद आप “Upload Files” पर क्लिक करे और उस फाइल को सलेक्ट करे जिसका साइज कम करना चाहते है, सलेक्ट करने के बाद आप “Open” पर क्लिक करे। (इसमें आप 20 फाइल जेपीजी फाइल का साइज काम एक साथ कर सकते है)
- अब आप थोड़ा सा इंतजार करे क्योंकि फाइल अपलोड होने में थोड़ा टाइम लगेगा।
- जेपीजी फाइल अपलोड होने के बाद आप आपको एक एक करके साइज कम करना पढ़ेगा।
- जैसे जिस जेपीजी फाइल को कम करना चाहते है उस पर क्लिक करे।
- इसके बाद नीच स्क्रॉल करे और Quality की साइज को कम करे, आपको जितना जरूरत है और “Apply” पर क्लिक करे, सब फाइल का ऐसे ही कम कर ले।
- इसके बाद आप ऊपर जाए और Download All पर क्लिक करे।
- अब आपका सारा जेपीजी फाइल का साइज कम हो जायेगा और सारा फाइल डाउनलोड भी हो जायेगा।
इस तरह से आप 20 जेपीजी फाइल का एक साथ साइज कम कर सकते है।
मोबाइल से जेपीजी फाइल साइज़ को कम कैसे करें
मोबाइल से जेपीजी फाइल को कम करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –
- सबसे पहले दिए गए लिंक पर क्लिक करे – www.iloveimg.com
- इसके बाद आप “Resize image” पर क्लिक करे।
- अगला पेज में आप “Select Image” पर क्लिक करे।
- अब आप जिस जेपीजी फाइल को कम करना चाहते है उसे सलेक्ट करे और “Open” पर क्लिक करे।
- इसके बाद आप “Resize image” पर क्लिक करे।
- क्लिक करने के 2 सेकंड में आपका जेपीजी फाइल कम हो जायेगा।
- अब आप रिसाइज जेपीजी फाइल को डाउनलोड करने के लिए “Download Resize image” पर क्लिक करे।
इस प्रकार से आप मोबाइल से जेपीजी फाइल का साइज कम कर सकते है।
आज के इस आर्टिकल में हम JPG फाइल का साइज कैसे कम करे? इसके बारे में जाना उम्मीद है इस आर्टिकल को पढने के बाद आप आसानी से JPG फाइल का साइज कम कर पाएंगे। इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।
अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो तो इस आर्टिकल को सोशल मीडिया में अपनों के साथ शेयर जरुर करें।