आज के इस लेख में हम जिओ का ऑफर कैसे चेक करें, इसके बारे में जानेंगे, अगर आप जिओ का ऑफर चेक करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा।
यदि आप जियो सिम यूजर है और आप जियो का ऑफर चेक करना चाहते है तो आपके जानकारी के लिए बाटा दे कि जियो सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है, जियो आपने ग्राहकों के लिए समय समय पर ऑफर निकलते रहता है लेकिन ऑफर पता करने का प्रोसेस पता नही होने के कारण लोग जियो का ऑफर देख नही पाते है और लोग ऑफर का लाभ नहीं उठा पाते है यदि आप भी जियो सिम यूजर है और आप जियो का नया ऑफर चेक करना चाहते है तो आप चिंता न करे आज के इस लेख में हम आपको जियो ऑफर पता करने के लिए विस्तार से समझाएंगे जिससे आप आसानी से जियो का नया ऑफर देख पाएंगे। यह जानने के लिए इस लेख को ध्यान से अंत तक पढ़े।

जिओ का ऑफर कैसे चेक करें
वैसे तो आपको जियो का ऑफर चेक करने का कई तरीका है लेकिन आज हम आपको जियो का ऑफर चेक करने का बेस्ट तरीका बताएंगे, जिससे आप आसानी से जियो का ऑफर चेक कर सकते है और आप जियो का बेस्ट ऑफर का लाभ उठा सकते है।
एसएमएस करके Jio Recharge Offer कैसे चेक करें
यदि आप जियो का लेटेस्ट ऑफर जानना चाहते है तो आप USSD कोड नंबर का उपयोग करके आसानी से जियो का लेटेस्ट ऑफर देख सकते है जियो कंपनी का ऑफर चेक करने के लिए JIO USSD कोड 199 है। इस यूएसएसएडी कोड का उपयोग करके आप जियो का लेटेस्ट ऑफर जांच कर सकते है। JIO USSD कोड का उपयोग करके जियो के नया ऑफर जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे –
- जियो का ऑफर चेक करने के लिए सबसे पहले आपने स्मार्टफोन में मैसेज ऐप ओपन करे।
- इसके बाद आप MY PLAN टाइप करे और 199 पर मैसेज भेजे।
- जल्द ही आपके नंबर में एक मैसेज प्राप्त होगा उसमे आप देख सकते है कि आपके बैलेंस की वैलिड कब तक है और इसमें आप जियो का लेटेस्ट ऑफर भी देख सकते है।
- दिए गए बेस्ट ऑफर का रिचार्ज करके आप ऑफर का लाभ उठा सकते है।
इस तरह से आप एसएमएस करके आप जियो का ऑफर चेक कर सकते है।
ऊपर बताए गए तरीके को इस्तेमाल करने के अलावा आप MyJio App की भी मदद से भी जियो ऑफर देख सकते है। MyJio ऐप के माध्यम से नवीनतम ऑफ़र करने के लिए आपके पास स्मार्टफोन की आवश्यकता होता है, MyJio ऐप में ऑफर देखने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –
- सबसे पहले आपने स्मार्टफोन में MyJio ऐप ओपन करे ( यदि आप MyJio ऐप डाउनलोड नही किए है तो आप एंड्रायड के लिए प्ले स्टोर से और आईएसओ के लिए ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते है, MyJio ऐप डाउनलोड करने के बाद आप अपने जियो नंबर से लॉगिन कर सकते है। )
- अब आपको MyJio ऐप के होमस्क्रीन में आपको My Plans का ऑप्शन दिखाई देगा, उसमे क्लिक करना है।
- यहां आप जियो के नया ऑफर देख सकते है।
- अब, आप अपनी आवश्यकताओं के अनुसार इनमें से कोई भी प्लान चुन सकते हैं और उस दिए गए राशि का पेमेंट करके आप रिचार्ज कर सकते हैं और ऑफर का लाभ उठा सकते है।
इस प्रकार से आप MyJio ऐप से ऑफर देख सकते है और ऑफर का लाभ उठा सकते है।
कॉल करके जियो का ऑफर कैसे पता करे
आप जियो के Customer Care के पास कॉल करके जियो ऑफर का लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है। कॉल करके जियो का ऑफर पता करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –
- सबसे पहले आपने मोबाइल में कॉलिंग ऐप ओपन करे।
- इसके बाद आप 198 टाइप करके कॉल करे।
- अब आप Customer Care के निर्देश का पालन करे और जियो के लेटेस्ट ऑफर की जानकारी प्राप्त करे।
इस प्रकार से आप कॉल करके आप जियो के ऑफर की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
इन्हें भी देखें
आज के इस आर्टिकल में हम जिओ का ऑफर कैसे चेक करें, इसके बारे में जाना। उम्मीद है इस आर्टिकल को पढने के बाद आप आसानी से Jio Recharge Offer चेक कर पाएंगे। इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे। अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो तो इसे सोशल मीडिया में अपनों के साथ शेयर करना न भूले।