ट्रूकॉलर एक बहुत ही पॉपुलर ऐप है जो अनजान नंबर से कॉल आने पर कौन कॉल कर रहा है इसकी जानकारी देता है, इसके अलावा यह परेशान करने वाले कॉल से बचने में मदद करता है। बहुत से लोग ट्रूकॉलर का उपयोग करना पसंद करते हैं क्योंकि यह ऐप आपको कॉल करने वाले व्यक्ति का नाम दिखाता है, भले ही आपने उनका नंबर अपने फोन में सेव न किया हो।
यूजर के एक्टिविटी के आधार पर यह स्पैम करने वाले नंबर को पहचान लेता हैं, इसके बाद यह दुसरे यूजर को बताता है की यह कॉल स्पैम हो सकता है। इस एप्लीकेशन में आपको ढेर सारे फीचर देखने को मिलेंगे।
एंड्राइड फोन में जिस तरह से यह कॉलर आईडी काम करता है उस तरह से आईफोन में काम नही करता है एंड्रॉइड पर, ट्रूकॉलर मुख्य फ़ोन ऐप के साथ मिलकर काम कर सकता है लेकिन आईफ़ोन पर, केवल रेगुलर फ़ोन ऐप ही कॉलर आईडी को कण्ट्रोल कर सकता है, ट्रूकॉलर नहीं।
इस वजह से अगर आप चाहते हैं कि ट्रूकॉलर आपके आईफोन पर काम करे तो आपको कुछ सेटिंग करना पड़ता है। हालाँकि, यह आपके iPhone पर स्पैम कॉल को रोकने में मदद कर सकता है, भले ही यह थोड़ा अलग तरीके से काम करता हो। यदि आप अपने iPhone पर Truecaller का उपयोग करना चाहते हैं तो आप नीचे बताये गए चरणों को फॉलो कर सकते हैं।

iPhone में Truecaller कैसे चलाएं
- सबसे पहले ऐप स्टोर से ट्रूकॉलर डाउनलोड करें।
- इसके बाद ऐप को खोलें और Next पर दो बार क्लिक करें और फिर Get Started पर टैप करें।
- Allow Access पर क्लिक करें अब आपके फोन का सेटिंग खुल जायेगा जिसमें आप ट्रूकॉलर के सभी स्विच को ऑन कर दें।
- इसके बाद वापस ऐप में जाएँ और Continue पर क्लिक करें।
- अपना मोबाइल नंबर डालें और Agree & Continue पर क्लिक करें।
- आपके नंबर पर OTP उसे डालें और Continue पर क्लिक करें।
- अपना प्रोफाइल क्रिएट करें, जिसमें आपको अपना नाम, लास्ट नाम, ईमेल इत्यादि डालना है, इसके बाद Continue पर टैप कर दें।
- Call Alerts को चालू करने का विकल्प आ जायेगा, Turn On पर क्लिक कर दें और फिर Skip पर क्लीक करें, अंत में Continue पर टैप करके सेटअप को पूरा कर दें।
इस तरह से आप अपने आईफोन में ट्रूकॉलर चालु कर सकते हैं।