Instagram Par Active On Kaise Kare: इंस्टाग्राम सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है, जिससे यूजर अपने दोस्तों, फैमली मेम्बर के साथ जुड़ सकते हैं। इस प्लेटफार्म में अपने आप को ऑनलाइन दिखाने के लिए फीचर दिया गया है जिसे आप अपने जरुरत के अनुसार ऑन/ऑफ कर सकते हैं। इस ब्लॉग पोस्ट में, हम इंस्टाग्राम पर एक्टिव स्टेटस ऑन कैसे करें इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप बतायेंगे, जिससे आपको अपने मित्रों और फॉलोअर्स से जुड़े रहने में मदद मिलेगी।

इंस्टाग्राम पर एक्टिव स्टेटस ऑन कैसे करें
आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए की जब आपकी Activity Status ऑन होती है तो जिन लोगों को आप फ़ॉलो करते हैं और जिन लोगों को आप मैसेज भेजते हैं, वे यह देख पाएंगे कि आप पिछली बार कब एक्टिव थे या आप वर्तमान में Instagram पर एक्टिव हैं या नहीं। आप अपने जरुरत के अनुसार जब चाहें अपनी एक्टिव स्टेटस को चालू या बंद कर सकते है।
- सबसे पहले अपनी प्रोफ़ाइल पर जाएँ, जाने के लिए नीचे दाईं ओर प्रोफ़ाइल या अपना प्रोफ़ाइल चित्र टैप करें।
- सबसे ऊपर दाईं ओर तीन लाइन वाले विकल्प पर टैप करें, फिर सेटिंग और गोपनीयता settings and privacy पर टैप करें।
- अब How others can interact with you सेक्शन में नीचे Messages and story replies विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद Show activity status टैप करें।
- इंस्टाग्राम पर एक्टिव स्टेटस ऑन करने के लिए Show activity status के आगे बनें टॉगल को क्लिक करके ऑन करें।
यदि आप Activity Status को ऑन करते है तो Instagram Direct में आपके प्रोफ़ाइल चित्र के आगे एक छोटा बिंदु या समय स्टैम्प दिखाई देगा। जिससे दूसरों को पता चलेगा की आप पिछली बार कब सक्रिय थे। याद रखें, यदि आप अपनी Activity Status को बंद कर देते हैं तो आप भी यह नहीं देख पाएंगे कि दुसरे लोग कब एक्टिव थे या वे ऑनलाइन है या नही।
यह भी देखें: Instagram ID Hide कैसे करें, जानें कुछ आसान तरीके
FAQ
इंस्टाग्राम लास्ट एक्टिव क्यों नहीं दिखा रहा है?
जब कोई इंस्टाग्राम यूजर अपने अकाउंट के सेटिंग से Activity Status को बंद कर देता है तब लास्ट एक्टिव या ऑनलाइन होने पर भी ऑनलाइन का आइकॉन नही दिखाई देता है।
इंस्टाग्राम पर एक्टिव कैसे दिखे?
इंस्टाग्राम पर एक्टिव दिखने के लिए सेटिंग में जाकर Activity Status को चालु करने पर आप इंस्टाग्राम पर एक्टिव दिख सकते हैं।
इस लेख में हमने इंस्टाग्राम में एक्टिव स्टेटस को बंद यह चालू कैसे करते हैं, इसके बारे में जाना। उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा। इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछें।
References