Instagram Hide Kaise Kare: आज के इस लेख में हम Instagram ऐप Hide कैसे करें, इसके बारे में जानेंगे। अगर आप भी किसी भी कारण से इंस्टाग्राम ऐप को छुपाना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है। आज के समय में ज्यादातर सभी फोन में पहले से ही किसी भी ऐप्स, फोटो विडियो को हाईड करने का विकल्प होता है, इसके अलावा प्ले स्टोर में भी कई सारे ऐप्स हैं जो आपके इंस्टाग्राम को छुपाने में मदद कर सकते हैं ताकि आपके अ;अलावा कोई और इस ऐप को उपयोग न कर सके।

Instagram ऐप Hide कैसे करें, जानिए आसान तरीके

Instagram ऐप Hide कैसे करें

अपने फोन में इंस्टाग्राम ऐप को छुपाने के लिए नीचे बताये गए तरीको को फॉलो करें, हमने इंस्टाग्राम को कैलकुलेटर में छुपाने का तरीका बताया है। यह तरीका सभी एंड्राइड फोन में सही ढंग से कार्य करता है:

  1. सबसे पहले प्ले स्टोर ओपन करे।
  2. सर्च बार में calculator hide app सर्च करे।
  3. नीचे स्क्रॉल करे और app hider पर क्लिक करे।
  4. इंस्टॉल होने पर ऐप को ओपन करे और सभी परमिशन को allow करे।
  5. सबसे ऊपर प्लस आइकन पर क्लिक करे।
  6. अब आपके सामने सारे ऐप्स आ जायेगे।
  7. इंस्टाग्राम ऐप पर क्लिक करे।
  8. फिर import एप पर क्लिक करे।
  9. फिर सबसे ऊपर लॉक आइकन पर क्लिक करे।
  10. उसके बाद Setup Pin Now पर क्लिक करे।
  11. क्लिक करने के बाद अपना पासवर्ड सेट करे।

इस तरह से आप कैलकुलेटर ऐप की मदद से अपने फोन में इंस्टाग्राम को छुपा सकते हैं।

यह भी देखें: वीडियो फोटो छुपाने वाला ऐप्स के बारे में जानें

बिना ऐप डाउनलोड किये इंस्टाग्राम ऐप को हाइड करें

अगर आप अपने फोन में ऐप्स को छुपाने के लिए कोई ऐप्स डाउनलोड नही करना चाहते हैं तो मोबाइल से पहले से दिए ऐप हाईड करने वाला विकल्प का उपयोग कर सकते हैं। हमने नीचे पॉपुलर मोबाइल ब्रांड में ऐप्स को कैसे छुपाते हैं उसके बारे में बताया है। आप जिस भी ब्रांड का फोन उपयोग करते हैं उसके आधार पर नीचे बताये गए पॉइंट्स को फॉलो करें:

सैमसंग मोबाइल में

  • अपने Android की सेटिंग open करें
  • Display पर टैप करें।
  • होम स्क्रीन पर  टैप करें।
  • नीचे स्क्रॉल करें और Hide apps पर क्लिक करें।
  • इंस्टाग्राम आइकन पर क्लिक करें ।
  • Done पर क्लिक करें।

OnePlus मोबाइल में

  • ऐप ड्रॉअर खोलें।
  • दाईं ओर Hidden Space folder पर क्लिक करें
  • ऊपर दाएँ कोने में + आइकन पर क्लिक करें।
  • इंस्टाग्राम ऐप चुनें जिसे आप छिपाना चाहते हैं।
  • पासवर्ड डाले (वैकल्पिक)।
  • सेव करने के लिए चेकमार्क पर क्लिक करें

Xiaomi मोबाइल में

  • सेटिंग्स खोलें और फिर ऐप्स चुनें।
  • ऐप लॉक चुनने के बाद टर्न ऑन बटन पर टैप करें।
  • यदि आपने पहले से ऐसा नहीं किया है, तो फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको एक Mi (Xiaomi) खाता बनाना होगा। यह मुफ़्त है और इसमें केवल कुछ सेकंड लगते हैं।
  • उसके बाद, आपको ऐप लॉक पेज पर रेडिरेक्ट कर दिया जायेगा, जो आपको कुछ सुझाए गए ऐप्स को हाइड करने को कहेगा । जिसे आप इस्तेमाल नहीं करना चाहते उसे अनचेक करें।
  • अब आप इंस्टाग्राम क्लिक करे और फिर यूज़ ऐप लॉक पर क्लिक करे।

यह भी देखें: इंस्टाग्राम में ग्रुप कैसे डिलीट करें

रियलमी मोबाइल में

  • Settings खोलें और Security section पर जाएं।
  • App Lock खोजें। आपको App Lock के लिए पासकोड बनाने के लिए कहा जाएगा।
  • एक बार पासवर्ड बनाने के बाद, आप Security and App Encryption पर क्लिक करे।
  • पासकोड दर्ज करें और इंस्टाग्राम ऐप चुने। फिर Hide Home Screen Icons पर क्लिक करें।
  • फिर आपको ऐप के लिए एक एक्सेस नंबर सेट करना होगा जो ‘#’ के साथ होना चाहिए और समाप्त होना चाहिए।
  • आप इंस्टाग्राम हाइड हो जायेगा।

यह भी देखें: ओप्पो मोबाइल में ऐप हाइड कैसे करें

वीवो मोबाइल में

  • अपने वीवो स्मार्टफोन पर सेटिंग मेन्यू ओपन करे और Face and Password सेक्शन में जाएं।
  • Privacy and app encryption सेटिंग्स पर क्लिक करें।
  • आपको Hide App मिल जाएगा। इसे चालू करने के लिए उस पर टैप करें।
  • अब,इंस्टाग्राम ऐप चुनें जिसे आप अपने स्मार्टफोन से छिपाना चाहते हैं।
  • एक बार हो जाने के बाद, Apply पर क्लिक करें और आपका ऐप छिप जाएगा।

इस तरह से आप आसानी से अपने फोन में बिना किसी ऐप को डाउनलोड किये इंस्टाग्राम को हाईड कर सकते हैं।

आज के इस लेख में हमने Instagram ऐप को Hide कैसे करते हैं, इसके बारे में जाना। उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा। इस आर्टिकल से समबन्धित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछें।