इस लेख में हमने GetContact App के बारे में और इसे कैसे उपयोग करते हैं इसके बारे में बताया है। यह एक ट्रूकॉलर जैसा ऐप है। अगर आप अनजान नंबर से कॉल करने वाले व्यक्ति का नाम जानना चाहते हैं इस ऐप का उपयोग कर सकते हैं। आइये इस ऐप के बारे में विस्तार से जानते हैं।

GetContact App क्या है?

GetContact, Getverify LDA द्वारा बनाया गया एक मोबाइल ऐप है जिसे वर्ष 2017 में लॉन्च किया गया था। यह ऐप आपके कॉल मैनेज करने और स्पैम कॉल को रोकने में मदद करता है। इस ऐप की मदद से आप अनजान नंबर से कॉल करने वाले व्यक्ति का नाम पता कर सकते हैं, यह ट्रूकॉलर ऐप की तरह ही है।इस ऐप की मदद से आप टेलीमार्केटर्स और स्पैम कॉल को ब्लॉक कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर इसे 100 मिलियन से अधिक डाउनलोड कर चुकें हैं और इसे 4.1 की रेटिंग मिली है।

इस ऐप के फीचर्स पर एक नज़र डालें

इस एप्लीकेशन में कई सारे अच्छे फीचर दिए गए, जिनमें से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है:

  • स्पैम प्रोटेक्शन: यह ऐप आपके फोन में आने वाले स्पैम कॉल को पता लगा सकता है साथ ही यह ब्लॉक करने की सुविधा भी देता है।
  • वॉइस असिस्टेंट: जब आप कॉल रिसीव नही कर पाते हैं तो उन कॉल्स को अपने वॉइस असिस्टेंट को रीडायरेक्ट कर सकते हैं। यह फीचर सुविधा केवल कुछ देशों में ही उपलब्ध है।
  • सेकेण्ड नंबर: इस ऐप की मदद से आप एक सेकेण्ड नंबर भी बना सकते हैं जिसके लिए आपको नया सिम लेने की आवश्यकता नही है।
  • चैट कर सकते और चैनल में जुड़ सकते हैं: अपनो के साथ चैट कर सकते हैं और चैनल बना भी सकते और और ज्वाइन भी कर सकते हैं, सभी बातचीत एन्क्रिप्ट होते हैं।

GetContact ऐप का उपयोग कैसे करें?

आप नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करते हुए इस एप्लीकेशन का उपयोग करना सीख सकते हैं:

GetContact ऐप डाउनलोड करें

सबसे पहले अपने फोन में इस ऐप को डाउनलोड करें, यह प्ले स्टोर और ऐप स्टोर में उपलब्ध है।

ऐप को खोलें

एक बार ऐप फोन में इनस्टॉल हो जाने के बाद उसके आइकॉन पर क्लिक करके खोलें और टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करें

Default Phone App में सेट करें

इसके बाद इस ऐप को डिफ़ॉल्ट फोन ऐप में सेट करें, आप GetContact को सेलेक्ट करें और फिर Set As Default पर टैप करें

साइनअप करें

अब आपकी स्क्रीन में लॉग इन/ साइन अप का आप्शन दिखाई देगा, आप Sign Up With Google को सेलेक्ट करें और अपनी ईमेल आईडी को सेलेक्ट करके Allow पर क्लिक कर दें

मोबाइल नंबर वेरीफाई करें

अब आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करने का आप्शन आ जायेगा, बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर डालें और फिर Continue पर टैप करें, व्हाट्सएप की मदद से वेरिफिकेशन के लिए Send पर क्लिक कर दें आपके व्हाट्सएप में मैसेज बॉक्स खुलेगा आप सेंड आइकॉन पर टैप कर दें और फिर और नंबर वेरीफाई हो जायेगा अब फिर से गेटकांटेक्ट ऐप को खोलें

ऐप का उपयोग करें

अब आपके स्क्रीन में प्रीमियम सब्सक्रिप्शन का पेज दिखाई देगा आप सबसे ऊपर कोने में क्रॉस आइकॉन पर क्लिक कर दें, अब आप इस एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हैं। अब जब भी आपके फोन में अनजान नंबर से कॉल आएगा, यह ऐप कॉल करने वाले व्यक्ति का नाम बता देगा, भले ही आपके फोन में उसका नाम सेव न हो।

इस ऐप के इंटरफ़ेस के बारे में जानें

  • Search: सबसे नीचे सर्च का आइकॉन दिखाई देगा जिसकी मदद से आप किसी भी नंबर को सर्च करके ओनर का नाम जान सकते हैं।
  • Chat: इस सेक्शन में आप अपने मैसेज देख सकते हैं।
  • Dial: इस पर क्लिक करके नंबर डायल करके कॉल कर सकते हैं।
  • Other: इसमें आपको कई अलग अलग सेटिंग देखने को मिलेंगे, जिन्हें आप अपने जरुरत के अनुसार चेंज कर सकते हैं।

इस तरह से आप इस एप्लीकेशन का यूज़ कर सकते हैं।

GetContact के एडवांस्ड फीचर के लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेने की आवश्यकता होगी। ऐप को काम करने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता होती है और इसे उपयोग करने के मोबाइल नंबर को वेरीफाई करना होगा। इसमें आपको मुख्यतः तीन प्लान देखने को मिलेंगे, नीचे दिए गए इमेज में देख सकते हैं।

गेटकॉन्टैक्ट ऐप कैसे काम करता है?

GetContact को जब आप डाउनलोड करते हैं तो यह आपके कांटेक्ट का एक्सेस ले लेता हैं और आपके फोन में स्टोर सारे कांटेक्ट को अपने सर्वर में डाउनलोड कर लेता हैं। इस डाटा का उपयोग करके अपने यूजर्स को जानकारी बता देता है की आपको कौन कॉल कर रहा है।

इस लेख में हमने गेटकॉन्टैक्ट ऐप के बारे में और इसे कैसे यूज करते हैं, इसके बारे में जाना। उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा। इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछें।