आज के इस लेख में हम फिनशेल पे ऐप क्या है, इसके बारे में विस्तार से जानेंगे, अगर आप रियलमी फ़ोन यूजर हैं तो शयद इस एप्लीकेशन से परिचित होंगे, अगर आप इसे अपने फोन से डिलीट या इस ऐप के बारे में विस्तार से जानते हैं तो यह लेख आपके लिये उपयोगी साबित हो सकता है।

आज के समय में इंटरनेट की दुनिया में न जाने कितनी ही एप्लीकेशन उपलब्ध है जो अलग अलग तरह की सेवाएं प्रदान करते हैं, उन्हीं में एक है फिनशेल पे एप्लीकेशन। अगर आप रियलमी फोन का उपयोग करते हैं तो आप इसके बारे में अवश्य जानते होंगे। रियलमी फोन के एक नए अपडेट के बाद इस एप्लीकेशन को इनस्टॉल क्र दिया है और तो और इसे सामान्य तरीके से अपने फोन से हटाना भी मुस्किल है।

इस आर्टिकल में हम आपको फिनशेल पे क्या है, इसके मालिक कौन हैं और क्या यह एप्लीकेशन सेफ है इन सभी के बारे में विस्तार से जानेंगे इसके अलावा इसे रियलमी फोन से कैसे Uninstall करें इसके बारे में भी जानेंगे तो देर किस बात की आइये जानते हैं Finshell Pay App के बारे में:

Finshell Pay App क्या है और इस अपने फोन से कैसे डिलीट करें

फिनशेल पे क्या है?

Finshell Pay एक financial एप्लीकेशन है जो सिर्फ एंड्राइड यूजर के लिए उपलब्ध है, इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप पैसों के लेन देन के लिए कर सकते हैं। एम-काश इंडिया फाइनेंशियल सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने फिनशेल पे को लांच किया है।

फिनशेल पे आपको एक सुरक्षित और सुगम निवेश अनुभव प्रदान करते हुए म्यूचुअल फंड और एसआईपी में निवेश सुनिश्चित करने और निवेश करने में सक्षम बनाता है और इसने भारत के सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनियों जैसे एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस और इंडियाफर्स्ट लाइफ ग्रुप इंश्योरेंस के साथ साझेदारी की है।

यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर में 3.5 के रेटिंग के साथ उपलब्ध है, यह एप्लीकेशन पहले से रियलमी फोन में इनस्टॉल होते है और हमेशा नए notifiication भेजते रहते इस वजह से कई सारे रियलमी फोन यूजर परेशान रहते हैं।हमने नीचे इस एप्लीकेशन को डिसएबल करने के बारे में बताया है जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है।

इन्हें भी देखें

फिनशेल पे ऐप डाउनलोड कैसे करें

फिनशेल पे डाउनलोड करने के लिए, Google Play Store पर जाएं और सर्च बॉक्स में “Finshell Pay टाइप करें, फिर अपने एंड्रॉइड डिवाइस पर ऐप इंस्टॉल करें और अपना अकाउंट बनाकर इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्या फिनशेल पे चाइनीज है?

यह एप्लीकेशन रियलमी और ओप्पो कंपनी के फ़ोन में फले से इनस्टॉल रहता है और यह दोनों कम्पनी का लिंक चाइना से इसलिए कई लोगों के मन में यह सवाल आता है की क्या फिनशेल पे चाइनीज है?

आपके जानकारी के लिए बता दें यह एप्लीकेशन भारतीय है और इसका मुख्यालय मुंबई, भारत में है। यह ऐप विशेष रूप से भारत में उपयोगकर्ताओं की जानकारी संग्रहीत करता है।

फिनशेल पे ऐप को अनइंस्टॉल कैसे करें

फिनशेल पे ऐप को अपने फोन से डिलीट करने के लिए आपके पास कंप्यूटर का होना जरुरी है, आप कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हुए फोन में पहले से इनस्टॉल किये गए एप्लीकेशन को आसानी से हटा सकते है। फिनशेल पे ऐप को अनइंस्टॉल करने के नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करें:

  1. सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग में जाएँ और About Phone पर क्लिक करें
  2. अब Baseband & Kernal विकल्प पर क्लीक करें
  3. इसके बाद Build Number विकल्प पर लगातार 5-6 बार क्लिक करें जब तक पासवर्ड डालने का विकल्प न आ जाये
  4. जब पासवर्ड डालने का विकल्प आ जाये तो अपने फोन का पासवर्ड डालें, ऐसा करने पर Devloper Mode एक्टिवेट हो जायेगा
  5. अब आपको फिर से फोन की सेटिंग में जाएँ और Additional Setting पर क्लिक करें और फिर Devloper Options पर टैप करें
  6. और फिर USD Debugging विकल्प के आगे बने टॉगल को ऑन कर दें
  7. इसके बाद नीचे बताये गये विडियो को फॉलो करें ताकि आपसे कोई गलती न हो

https://youtube.com/watch?v=l6zH15IwJG8%3Fstart%3D184

इस तरह से आप अपने फोन से फिनशेल पे ऐप को अनइंस्टॉल कर सकते हैं, मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी उपयोगी लगी होगी। यह कुछ ऐसा है जिसे आप अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं। यदि आपके कोई भी सवाल है तो कृपया उन्हें कमेंट सेक्शन में अवश्य बताएं।