आज के इस लेख में हम Fancode App क्या है? इसके बारे में विस्तार से जानेंगे, अगर आप Fancode App के बारे में जानना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता हैं।

यदि आप जानना चाहते है कि Fancode App क्या हैं, कैसे डाउनलोड करें और फैनकोड ऐप में लाइव मैच कैसे देखते हैं इन सब के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़ते रहें। इस ऐप की मदद से आप Live Crickets Match देख सकते हैं। यहां आपको अलग-अलग Sports Live देखने को मिलते हैं। अगर आपको भी क्रिकेट और अन्य कई सारे खेल देखने का शौक है तो यह एप्लीकेशन आपके लिए है आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका उपयोग कर सकते हैं। फैनकोड ऐप के बारे में जानने के लिए इस लेख को ध्यान से अंत तक पढ़े।

Fancode App क्या है, जानिए फैनकोड ऐप में लाइव मैच कैसे देखते हैं

Fancode App क्या है?

Fancode App भारत का प्रमुख लाइव स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है और यह भारत का प्रमुख डिजिटल स्पोर्ट्स डेस्टिनेशन है। जो कंटेंट, कम्युनिटी और वाणिज्य अनुभवों को शेयर करता है। इस एप्लिकेशन को मार्च 2019 में यानिक कोलाको और प्रसन्ना कृष्णन के द्वारा लॉन्च किया गया था।

फैन कोड अपने प्रशंसकों और उपयोगकर्ताओं को लाइव स्ट्रीमिंग, स्पोर्ट्स फैन मर्चेंडाइज (फैन कोड शॉप), फास्ट इंटरएक्टिव लाइव मैच स्कोर, इन-डेप्थ लाइव कमेंट्री, फैंटेसी स्पोर्ट्स डेटा और स्टैटिस्टिक्स (फैंटेसी रिसर्च हब), एक्सपर्ट फैंटेसी टिप्स, स्पोर्ट्स से अपडेट करता है। फैनकोड वेबसाइट और एप्लिकेशन के माध्यम से अपनी सेवाएं प्रदान करता है। Fancode ऐप को Android फोन के लिए प्ले स्टोर से और iOS के लिए ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकत है।

फैनकोड ऐप के फीचर

  • फास्ट लाइव स्कोर और कमेंट्री देख सकते है।
  • एचडी क्वालिटी की लाइव स्ट्रीमिंग देखें।
  • सस्ते दाम की सदस्यता प्राप्त कर सकते है।
  • आईपीएल, विश्व कप लीग पर लाइव अपडेट पाए।
  • इसमें आप सभी क्रिकेट मैच लाइव देख सकते है।
  • इस एप्लिकेशन से आप अपने पसंदीदा भाषा में मैच देख सकते है।
  • विश्व कप मैच देखें।
  • सबसे तेज क्रिकेट अपडेट।
  • भारत बनाम वेस्टइंडीज लाइव क्रिकेट मैच देखे।
  • यहां से आप खेलकूद का सामान खरीद सकते है।

Fancode App Details

App NameFancode App
App Download Version3.73.0
Last UpdatedJul 30, 2022
Apk SizeVaries with device
App bySporta Technologies Private Limited
CategoryFree Sports App
Content RatingTeen
Support Android VersionAndroid 23 and above

Fancode App डाउनलोड कैसे करें एंड्राइड में

Fancode App एंड्रायड फोन में डाउनलोड करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर ओपन करे।
  • इसके बाद गूगल प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स में जाए और “Fancode” टाइप करके सर्च करे।
  • अब आपके स्क्रीन पर Fancode app शो होने लगेगा, आपको Install पर क्लिक करना है।
  • Install पर क्लिक करते ही Fancode app का इंस्टॉलेशन स्टार्ट हो जायेगा और कुछ समय बाद आपके फोन में Fancode ऐप इंस्टॉल हो जायेगा।

इस प्रकार से आप आसान स्टेप को फॉलो करके आप Fancode App डाउनलोड कर सकते है।

Fancode Apk ऐप कैसे डाउनलोड करे

Fancode Apk ऐप डाउनलोड करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  • सबसे पहले दिए गए लिंक पर क्लिक करें
  • अब एक नया पेज ओपन होगा, उसमे आप Download APK पर क्लिक करे
  • क्लिक करे करते ही डाउनलोडिंग स्टार्ट हो जायेगा और कुछ समय बाद आपके स्मार्टफोन में Fancode Apk ऐप डाउनलोड हो जायेगा।
  • डाउनलोड कंप्लीट होने के बाद आप फोन के settings में जाए और unknown source को इनेबल करें।
  • इसके बाद आप फोन में फाइल मैनेजर ओपन करे और डाउनलोड सेक्शन में जाए।
  • यहां आपको Fancode Apk फाइल मिलेगा, उस पर क्लिक करे।
  • इसके बाद next पर क्लिक करे।
  • अब install का ऑप्शन आएगा, उस पर क्लिक करे।
  • install पर क्लिक ही ऐप का इंस्टॉलेशन स्टार्ट हो जायेगा और कुछ समय बाद आपके मोबाइल में Fancode ऐप इंस्टॉल हो जायेगा।
Fancode APK 2022

इन्हें भी देखें

Fancode App आईफोन में कैसे डाउनलोड करे

यदि आप आईएसओ यूजर है और आपके मोबाइल में Fancode App डाउनलोड करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आसानी से Fancode App डाउनलोड कर सकते है।

  • यदि आप अपने आईएसओ डिवाइस में Fancode App डाउनलोड करना चाहते है तो सबसे पहले आपने फोन में ऐप स्टोर ओपन करे।
  • इसके बाद आप ऐप स्टोर के सर्च बॉक्स में जाए और और “Fancode” टाइप करके सर्च करे।
  • अब आपके फोन के स्क्रीन पर Fancode app दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करने के लिए आप “Install” पर क्लिक करे।
  • Install पर क्लिक करते ही Fancode app का इंस्टॉलेशन स्टार्ट हो जायेगा और कुछ समय बाद आपके आईएसओ डिवाइस में Fancode ऐप इंस्टॉल हो जायेगा।

इस प्रकार से आप Fancode ऐप डाउनलोड कर सकते है।

इस प्रकार से आप Fancode Apk ऐप डाउनलोड कर सकते है।

फैनकोड ऐप में लाइव मैच कैसे देखें

फैनकोड ऐप का उपयोग करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  • सबसे पहले आपने मोबाइल में फैनकोड ऐप ओपन करें।
  • इसके बाद आप मोबाइल नंबर टाइप करे और “GET OTP” पर क्लिक करें।
  • अब आपके मोबाइल नंबर में एक ओटीपी आएगा, उसे टाइप करे और साइन अप करें।
  • इसके बाद आप Watch Live पर क्लिक करके आप लाइव क्रिकेट, लाइव फुटबॉल और अन्य खेल लाइव देख सकते हैं। लाइव स्पोर्ट्स देखने के लिए फैन कोड पास लेना होगा।

इस प्रकार से आप फैनकोड ऐप का उपयोग करके लाइव मैच देख सकते है।

आज के इस आर्टिकल में हमने Fancode App क्या है इसके बारे में जाना। उम्मीद है इस आर्टिकल को पढने के बाद आप आसानी से फैनकोड ऐप डाउनलोड करके लाइव मैच देख पाएंगे। इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो तो इस आर्टिकल को सोशल मीडिया में अपनों के साथ शेयर जरुर करें।