आज के इस लेख में हम फोन में कॉल वेटिंग कैसे चालू करें इसके बारे में जानेंगे, अगर आपके फोन में कॉल वेटिंग वाला फीचर ऑफ है और उसे ऑन करना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है।
आज के समय में सभी फोन में कॉल वेटिंग फीचर होता है, अगर आप किसी से फोन पर बात करते हैं तब भी कॉल के दौरान आपके फोन में काल आ सकता है। जब आप कॉल पर होते हैं और कोई अन्य व्यक्ति आपको कॉल करने का प्रयास करता है, तो आपको एक बीप या एक सूचना सुनाई देगी जो यह संकेत देगी कि आपके पास एक इनकमिंग कॉल है। फिर आप वर्तमान कॉल को होल्ड पर रख सकते हैं और इनकमिंग कॉल का उत्तर दे सकते हैं, या आप इनकमिंग कॉल को अनदेखा कर सकते हैं और वर्तमान कॉल को जारी रख सकते हैं।

कॉल वेटिंग कैसे चालू करें
फोन में कॉल वेटिंग चालू करने के कई सारे तरीके हैं, हमने नीचे दो तरीके बताये हैं जिनके मदद से आप अपने फोन में Call Waiting Fetaure को Activate कर सकते हैं:
फोन के Setting से कॉल वेटिंग चालू और बंद करें
आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए एंड्राइड फोन में आसानी से कॉल वेटिंग सेटिंग में जाकर On/Off कर सकते हैं:
- सबसे पहले अपने फोन के डायलर को खोलें (जिसमें से फोन लगाते हैं)
- अब सबसे उपर दायें ओर दिए तीन बिंदु पर क्लिक करें
- इसके बाद आपको यहाँ कई सारे विकल्प देखने को मिलेंगे, आप Call Waiting विकल्प देखें, अगर यह विकल्प दिया है तो उस पर क्लिक करें नही तो Additional Setting या Supplementary Services का विकल्प होगा उस पर क्लिक करें
- अब आपको Call Waiting का विकल्प नज़र आएगा, आप जिस भी सिम में कॉल वेटिंग एक्टिवेट करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें और फिर सामने दिए टॉगल पर टैप करके ऑन कर दें
इस तरह से आप अपने फोन में कॉल वेटिंग सेटिंग में जाकर चालू कर सकते हैं
कॉल वेटिंग एक्टिवेशन कोड
आप USSD Code की मदद से भी अपने फोन में कॉल वेटिंग फीचर को इनेबल कर सकते हैं:
- अपने फोन डायलर को खोलें और *#43# लिखकर जिस नंबर में activate करना चाहते हैं उससे कॉल करें
- अगर आप किसी भी वजह से इसे डीएक्टिवेट करना चाहते हैं तो #43# पर कॉल करें, आपके फोन में यह सर्विस बंद हो जाएगी
Iphone में कॉल वेटिंग एक्टिवेट कैसे करें
आईफोन में भी कॉल वेटिंग चालू करना बेहद आसान है, आप नीचे दिए चरणों को फॉलो करके इस सर्विस को एक्टिवेट कर सकते हैं:
- सबसे फोन अपने आईफोन के सेटिंग में जाएँ।
- अब phone विकल्प पर टैप करें।
- इसके बाद नीचे स्क्रॉल करें आपको Call Waiting का विकल्प दिखाई देगा उस पर टैप करें।
- Call Waiting के आगे दिए हुए टॉगल पर टैप करके ऑन करें।
इस तरह से आप अपने आईफोन में Call Waiting फीचर को Activate कर सकते हैं।
यह भी देखें: फोन कॉल आने पर फ्लैश लाइट जले इसकी सेटिंग कैसे करें
आज के इस लेख में हमने आईफोन और एंड्राइड फोन पर कॉल वेटिंग कैसे सेटअप करें इसके बारे में जाना, उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा। इस आर्टिकल से समबंधित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछें।