इस लेख में हम बाल पिटारा ऐप के बारे में और इसे डाउनलोड कैसे करें इसके बारे में जानेंगे। अगर आप आपको भी बाल पिटारा एप डाउनलोड करना है तो आपके लिए उपयोगी हो सकता है।

बाल पिटारा ऐप

बाल पिटारा बच्चों के दीर्घकालिक विकास का समर्थन करने के लिए बनाया गया एक Free Educational App है। 3 से 6 वर्ष की आयु के बच्चों के माता-पिता इस ऐप का उपयोग अपने बच्चों को घर पर रहते हुए भी सिखाने के लिए कर सकते हैं। प्री-स्कूल शिक्षक भी इस लर्निंग ऐप को स्कूल में शिक्षण संसाधन के रूप में उपयोग कर सकते हैं।

यह माता-पिता के लिए अपने बच्चों की वृद्धि और विकास में सक्रिय रूप से योगदान करने के लिए एक टूल के रूप में कार्य करता है। बाल पिटारा में आपको कई सारे एजुकेशनल कंटेंट मिलते है जो उम्र के अनुकूल है, बच्चों को अपने आसापास के बारे जानने और सीखन के लिए प्रोत्साहित करता है, इसके अलावा कई तरह से बच्चों का मानसिक विकास में सहायता करता हैं साथ ही दुसरे बच्चों के साथ खेलना और बातचीत करना भी सीखता है।

बाल पिटारा ऐप में 32 सप्ताह के कैलेंडर को बच्चों के आसपास के भौतिक, सामाजिक और प्राकृतिक वातावरण के आधार पर 8 विषयों में विभाजित किया गया है और प्रत्येक सप्ताह में 12 Activity, 1 कविता और 1 कहानी शामिल है। आइये अब जानते हैं इस एप को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।

बाल पिटारा ऐप डाउनलोड कैसे करें, जानिए 02 सबसे सरल तरीका

बाल पिटारा ऐप डाउनलोड कैसे करें

इस एप को डाउनलोड करना बेहद ही आसान है, सबसे पहले हम प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे कर सकते हैं इसके बारे में जानेंगे। आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए बाल पिटारा ऐप डाउनलोड कर सकते हैं:

  1. सबसे पहले अपने फोन में Play Store ऐप खोलें।
  2. अब प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स में Bal Pitara लिखकर सर्च करें।
  3. स्क्रीन में दिए बाल पिटरा आइकॉन पर क्लिक करें और इनस्टॉल आइकॉन पर क्लिक करें।
  4. आपके फोन के इंटरनेट स्पीड के आधार पर कुछ ही सेकेण्ड में आपके फोन में यह ऐप इनस्टॉल हो जायेगा।
  5. अब फोन होम में Bal Pitara App आइकॉन पर क्लिक करें और इस एप का उपयोग करें।

इस तरह से आप प्ले स्टोर से बाल पिटरा एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं, आइये अब जानते हैं बिना प्ले स्टोर के इस एप को डाउनलोड कैसे करते हैं।

यह भी देखें: 07+ बेस्ट Cube Solve करने वाला एप्प

बिना प्ले स्टोर के Bal Pitara डाउनलोड कैसे करें

अगर किसी भी वजह से आपके फोन में दिए प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड नही हो रहा है तो नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करते हुए बिना प्ले स्टोर के इस एप को डाउनलोड कर सकते हैं:

सबसे पहले नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।

इसके बाद Download आइकॉन पर क्लिक करें।

कुछ ही सेकेण्ड में आपके फोन में Bal Pitara APK डाउनलोड हो जायेगा।

इनस्टॉल करने के लिए डाउनलोड किये गए एपीके फाइल पर क्लिक करें।

अगर आप पहली बार एपीके फाइल डाउनलोड कर रहे हैं तो फोन का सेटिंग खुल जायेगा उसमें unknown source को इनेबल कर दें।

अब फिर फाइल मैनेजर में जाएँ और डाउनलोड फोल्डर में Bal Pitara APK पर क्लिक करें।

इसके बाद install करने का विकल्प आ जायेगा उस पर क्लिक कर दें, आपके फोन में बाल पिटारा ऐप डाउनलोड हो जायेगा।

Download Bal Pitara APK

आज के इस लेख में हमने Bal Pitara App डाउनलोड कैसे करते हैं, इसके बारे में जाना। उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा। इस आर्टिकल से समबन्धित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछें।