दुनिया के सबसे पॉपुलर मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड का एक नया वर्शन Android 14 आ चूका है। जिसे गूगल ने 04 अक्टूबर 2023 को लॉन्च किया है। यह वर्शन आपके फोन के लिए कई सारी नई चीजें लेकर आया है। इस लेख में हम आपको एंड्राइड 14 में नया क्या है इसके बारे में बतायेंगे।

एंड्रॉइड 14 के फीचर के बारे में जानें

हमने एंड्रॉइड 14 में उन फीचर के बारे में बताया है जो हमें सबसे ज्यादा पसंद आये। हमारे अनुसार ऐसा लगता है कि यह पिछले वर्शन से बहुत बड़ा बदलाव नहीं है। यदि आप इसके बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं, तो आप Google की डेवलपर वेबसाइट देख सकते हैं। आइये अब एक नज़र इसके एंड्रॉइड 14 के फीचर्स पर डालते हैं:

AI-generated वॉलपेपर

Android 14 में नया क्या है, जानें नए फीचर्स के बारे में

अब आपको अपने मनपसंद वॉलपेपर को डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट में जानें की आवश्यकता नही है, अब आप एंड्रॉइड 14 में एआई की मदद से अपने जरुरत के अनुसार वॉलपेपर जनरेट कर सकते हैं। यह AI कुछ-कुछ DALL-E 2 या स्टेबल डिफ्यूजन की तरह है।

अपने फोन का बैटरी हेल्थ चेक कर सकते हैं

फोन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा बैटरी है, आईफोन में जिस तरह से बैटरी का हेल्थ चेक कर सकते हैं वैसा ही फीचर एंड्राइड 14 में दिया गया है। इस फीचर के मदद से आसानी से पता लगाया जा सकता है की बैटरी की क्षमता कितनी बची हुई है।

नए लॉक स्क्रीन फीचर

एंड्रॉइड 14 में आप अपनी लॉक स्क्रीन को पहले की तुलना में कहीं अधिक कस्टमाइज कर सकेंगे। अब आप कई स्टाइल में घड़ी को सेट कर सकते है, इसके अलावा आप लॉक स्क्रीन पर अपने स्वयं के शॉर्टकट भी डाल सकते हैं।

Notification आने पर फ़्लैश जलेगा

एंड्रॉइड 14 में, नोटिफिकेशन मिलने पर आप अपने फोन के कैमरे को फ्लैश या स्क्रीन को फ्लैश कर सकते हैं। यह फीचर पहले से एंड्रॉइड फोन (जैसे सैमसंग) और आईफोन में है लेकिन अब यह सीधे एंड्रॉइड सिस्टम में ही मिलेगा। आप कैमरा फ्लैश या स्क्रीन फ्लैश या दोनों को चुन सकते हैं, और यहां तक कि स्क्रीन किस रंग में फ्लैश होगी यह भी अपने अनुसार सेलेक्ट कर सकते हैं।

सिर्फ चुनिन्दा फोटो वीडियो का एक्सेस

एंड्रॉइड 13 और उससे पहले, जब कोई ऐप आपकी फोटो वीडियो का एक्सेस करने का परमिशन मांगता था तो आपको केवल Yes और No का विकल्प मिलता था लेकिन अब आप आईफोन की तरह ही अपने अनुसार कुछ ही फोटो या वीडियो का एक्सेस दे सकते हैं। जो प्राइवेसी के लिहाज से अच्छा है।

फोन को वेब कैमरा बना सकते हैं

आप अपने एंड्रॉइड 14 फोन को यूएसबी केबल से कनेक्ट करके अपने कंप्यूटर के लिए वेबकैम के रूप में उपयोग कर सकते हैं, यह एक शानदार फीचर हैं। अगर आप एक बेहतरीन क्वालिटी वाला वेब कैमरा चाहते हैं तो आपका प्रॉब्लम अब सोल्व हो जायेगा।

इमेज और टेक्स्ट को ड्रैग ड्राप कर सकते हैं

iOS में सबसे अच्छी चीजों में से एक टेक्स्ट और फोटो को आसानी से एक ऐप से दूसरे ऐप में ड्रैग ड्राप कर सकते हैं और यही फीचर अब आपको एंड्रॉइड 14 में भी देखने को मिलेगा।

इस लेख में हमने Android 14 में नया क्या है, इसके बारे में जाना। उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा। इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछें।