आज के समय में AI (Artificial Intelligence) का उपयोग कई क्षेत्रों में होने लगा है। अब तो कई लोग एआई से गाना बनाने लगे है, आपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म में कई सारे ऐसे वीडियो देखें होंगे जिसमें मोदी जी की आवाज़ में गाना चल रहा होता है। क्या आपको पता है AI की मदद से आप किसी के भी आवाज़ से गाना बना सकते हैं वो भी कुछ ही क्लिक में।
इस लेख में हमने एआई से गाना कैसे बनाते हैं, इसके बारे में बताया है अगर आप भी AI Cover Song बनाना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए उपयोगी हो सकता हैं तो देर की बात की आइये जानते हैं। इंटरनेट पर कई सारे एआई म्यूजिक जनरेटर टूल्स है। हमने इस लेख में Musicfy का उपयोग करते हुए गाना कैसे बनाते हैं इसके बारे में बताया है।

Musicfy
Musicfy एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है जो एआई की मदद आवाज़ की क्लोन बनाने में मदद करता है और आप इसका उपयोग संगीत बनाने के लिए कर सकते हैं। इसकी मदद से आप किसी के भी Voice Cloning करके गाना बना सकते हैं।
एआई से गाना कैसे बनाते हैं?
Musicfy AI का अधिकतम लाभ उठाने के लिए, बस इन आसान चरणों का पालन करें:
- म्यूज़िकफ़ाई की वेबसाइट पर जाएँ: म्यूज़िकफ़ाई वेबसाइट (Musicfy) पर जाएँ और अपना अकाउंट बनायें। इस वेबसाइट में अकाउंट बनाना बेहद ही आसान है, आप अपने गूगल अकाउंट की सहायता से लॉग इन कर सकते हैं और सभी बेहतरीन फीचर का उपयोग कर सकते हैं।
- Voice Model बनायें: इस वेबसाइट में कई सारे Voice Model दिए गए जिनका आप उपयोग कर सकते हैं लेकिन आपको मोदी जी के आवाज में, या किसी और की आवाज में गाना बनाना है तो उसके लिए आपको पहले Voice Model तैयार करना पड़ेगा ऐसा करने के लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
- Try your own AI Voice पर क्लिक करें
- इसके बाद New Voice पर क्लिक करें
- Artist Name में कोई भी नाम दें
- Select Video Files में ऑडियो फाइल अपलोड करें (ऑडियो क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए)
- इसके बाद Start Training पर क्लिक करें (प्रोसेसिंग होने में बहुत टाइम लगता है)
- प्रोसेसिंग पूरा होने के बाद My Voice सेक्शन में Voice Model दिखाई देगा
- AI से गाना बनायें: आपके द्वारा बनाये गए Voice Model के नीचे Create Track आप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद जिसकी आवाज को बदलना है उसके ऑडियो फाइल को उपलोड करना है। अपलोड करने के लिए Select Audio File पर क्लिक करें
- Pitch एडजस्ट करें: Output सेक्शन में पिच को अपने अनुसार एडजस्ट करें और फिर Remix पर क्लिक कर दें, लगभग 20-25 सेकेण्ड इंतजार करें, गाना बन जाएगा।
- गाना को डाउनलोड करें: AI से बने हुए गाना को डाउनलोड करने के लिए सबसे नीचे कोने में डाउनलोड आइकॉन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें
इस तरह से आप AI की मदद से गाना बना सकते हैं।
यह भी देखें: AI से फोटो कैसे बनाये, जानिए स्टेप बाय स्टेप

इस लेख में हमने एआई से गाना कैसे बनाते हैं, इसके बारे में जाना। उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा। इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछें।